भिलाई के मॉल में गुंडागर्दी! फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में फिल्म देखने पहुंची एक महिला के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके पति और बेटे पर हमला कर दिया. आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के साथ ही मारपीट की. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने परिवार के साथ फिल्म देखने मॉल पहुंची थी, लेकिन कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी गुंडागर्दी पर उतर आए. थिएटर से बाहर निकलते ही आरोपियों ने अपने साथियों के साथ महिला के पति और बेटे पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित भिलाई के सूर्या मॉल है. दुर्ग से मॉल में एक परिवार इस मॉल में मूवी देखने आया था. आरोप है कि इस बीच आरोपी सुजीत साव ने सीट में बैठने के नाम पर महिला से अश्लील हरकत कर दी. इतना ही नहीं आरोपी सुजीत ने थ्रियेटर से बाहर निकलते ही महिला के बेटे और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना माॅल के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गई. इस बीच पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी बदमाशों ने बदतमीजी की. घटना में मुख्य आरोपी की पहचान 49 वर्षिय सुजीत साव के रूप में हुई है, जो पेशे एक ट्रांसपोर्टर है.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी किसी तरह से आरोपियों को पकड़कर चौकी ले गए. बदमाशों के हौसले इतने बुलांद थे कि यहां भी उन्होंने पुलिस स्टाफ पर हमला बोल दिया. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, हमले में एक पुलिस कर्मी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है और एक की उंगली टूटी गई.
यह भी पढ़ें...
शहरभर में निकाला पैदल जुलूस
अब इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हुड़दंग और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य आरोपी सुजीत साव के अलावा सुजीत कुमार (32 वर्ष), शिवपूजन कुमार (20 वर्ष), सागर साव (29 वर्ष) और जिगर साव (28 वर्ष) शामिल है.पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन दबंगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए इनका शहरभर में पैदल जुलूस निकाला है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि कानून से बड़ा कोई नहीं है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. अब पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश गया है. यहां से इन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:










