मुंह पर कालिख, लिप्स्टिक और हाथों में चूड़ियां...महिला सिपाही को अर्धनग्न करने वाले आरोपी चित्रसेन का पुलिस ने किया बुरा हाल

Chhattisgarh News: तमनार में महिला कॉन्सटेबल के साथ हुई शर्मनाक बदसलूकी के वायरल वीडियो के बाद मुख्य आरोपी चित्रसेन को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसका जुलूस निकालकर आक्रोश जताया.

छत्तीसगढ़ न्यूज
छत्तीसगढ़ न्यूज

नरेश शर्मा

follow google news

27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें तमनार में कोयला खदान के विरोध की आड़ में कुछ लोगों ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्सटेबल के कपड़े भाड़ दिए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच महिला सिपाही जमीन पर पड़े अपने हाथों से फटे कपड़े के टुकड़े से खुद को ढ़क रही थी और रो-रोकर 'भाई' कहकर छोड़ देने की गुहार लगा रही थी. 

Read more!

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राज्यभर के लोगों के बीच गुस्सा था. अब पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी चित्रसेन को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि जैसे ही उसे कोर्ट ले जाने की तैयारी हुई महिला पुलिसकर्मियों का सब्र टूट गया.

गिरफ्तारी के बाद महिला जवानों ने पहले केक काटा फिर फटाखे फोड़े और उसके बाद आरोपी का पैदल जुलूस निकाल दिया. उसके गले में जूतों की माला डाली गई, चेहरे पर कालिख पोती गई और पूरे शहर में घुमाया गया. यह नजारा देखने के लिए रायगढ़ के हेमू कालानी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई.

27 दिसंबर की दोपहर क्या हुआ था?

तमनार क्षेत्र में हिंसा के दौरान एक महिला थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. आरोप है कि एक महिला सिपाही के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की थी.

अब तक इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. आज मुख्य आरोपी चित्रसेन के पकड़े जाने के बाद महिला पुलिसकर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया. 

बीच सड़क उतारा गया गुस्सा

जुलूस के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को चूड़ियां पहनाईं, चेहरे पर लिपस्टिक लगाई और जूतों की माला के साथ पूरे इलाके में घुमाया. यह सब उस साथी महिला सिपाही के अपमान का जवाब था जिसे 27 दिसंबर को भीड़ ने शर्मसार किया था.

क्या बोले अधिकारी?

घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि महिला सिपाही के साथ बदसलूकी करने वाला मुख्य आरोपी चित्रसेन पकड़ लिया गया है और उसे कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

एक महिला अधिकारी ने कहा, 'चाहे महिला पुलिस हो या आम नागरिक, महिला तो महिला होती है. उसके साथ गलत करने वालों को किसी भी हाल में सजा मिलनी चाहिए. आज गिरफ्तारी से हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.'

पुलिस का कहना है कि यह सख्ती समाज को यह बताने के लिए है कि कानून को हाथ में लेने वालों और महिलाओं के सम्मान पर हमला करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच जारी है और बचे हुए आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: नहीं आउंगी भाई...छोड़ दो प्लीज...महिला पुलिस रोते हुए हाथ जोड़ती रही पर भीड़ नहीं मानी, कपड़े फाड़ किया अर्धनग्न

    follow google news