भिलाई के उतई-नेवई मेन रोड पर कुछ युवकों ने सड़क को अपना पर्सनल स्टंट जोन बना लिया. ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार में पांच लड़के ऐसे स्टंट कर रहे थे जैसे फिल्म की शूटिंग चल रही हो. कोई बोनट पर बैठा था कोई दरवाज़े से लटक रहा था और कार का चालक धमाधम स्पीड में गाड़ी भगाता जा रहा था. इसी दौरान उनका स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
वीडियो सामने आते ही नेवई पुलिस हरकत में आ गई. पेट्रोलिंग पर मौजूद आरक्षक अरुण मिश्रा ने इन लड़कों को मौके पर रोकने की कोशिश भी की लेकिन ये नहीं माने और तेज रफ्तार में कार दौड़ाते रहे. बाद में शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक मेरज शाह (23) को पकड़ लिया और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर दिया.
4 की गिरफ्तारी, कोर्ट में किया गया पेश
कार में मौजूद बाकी चार युवक रहमान शाह, अदनान खान, चंदन शाह और हुसैन शाह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. सभी को कोर्ट में पेश किया गया.
सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कार में बैठे लड़के खुलेआम जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझाया भी लेकिन वे बाज नहीं आए. अब सभी पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिकतम जुर्माना भी लगाया जाएगा.
पुलिस का कहना है सड़क स्टंट दिखाने की जगह नहीं है, ऐसे खतरनाक खेल से खुद की और दूसरों की जान दोनों खतरे में पड़ती है.
ADVERTISEMENT

