Bilaspur Namaz Controversy: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गैर-मुस्लिम छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. यहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनपर आरोप है कि NSS(राष्ट्रीय सेवा योजना) के द्वारा आयोजित शिविर में जबरन हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाया गया. मामले सामने आते ही इसे लेकर जमकर बवाल हुआ. छात्रों ने कोनी थाना में इस पूरे घटना की लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने किया प्रोफेसर को गिरफ्तार
दरअसल, छात्रों ने NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर जबरदस्ती नवाज पढ़वाने के साथ अन्य धार्मिक गतिविधियों का आरोप लगाया है. जिसके बाद NSS कोऑर्डिनेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. अब जाकर पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार किया है.
समिति के रिपोर्ट के आधार पर हुई गिरफ्तारी
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. इस टीम में चार लोग है जिसे सिटी पुलिस अधीक्षक(कोतवाली) अक्षय सबदरा लीड कर रहे है. इसी समिति के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर झा और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Seltos लेकर हवाबाजी कर रहे थे 3 दोस्त, घर पहुंचे तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने दे दिया सरप्राइज
8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
DSP रश्मित चावला ने बताया कि इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ 26 अप्रैल को दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में प्रोफेसर दिलीप झा को आज हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर झा, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 6 अन्य फैक्लटी मेंबर्स के साथ ही टीम के एक मुख्य नेता पर आरोप दर्ज किया गया था. इनपर धर्म के समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना के साथ ही भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
क्या है पूरा मामला?
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने एक कैंप का आयोजन किया था. ये कैंप शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित था, जहां 159 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी. कुछ छात्रों ने ये आरोप लगाया है कि ईद के दिन यानी 30 मार्च को हम सभी प्रतिभागियों से जबरन नमाज पढ़वाई गई जबकि वहां केवल 4 स्टूडेंट ही मुस्लिम समुदाय से थे और बाकी सभी हिंदू थे.(पूरी डिटेल यहां पढ़ें)
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यहां छुपा है प्रकृति का खजाना, कहा जाता है "भारतीय नियाग्रा", जानें ऐसा यहां क्या है खास
ADVERTISEMENT