Ajgar Video Viral: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में एक अनोखा और रोमांचक वीडियो सामने आया है. इसमें दो युवक अजगरों की गिनती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, एक शख्स वीडियो बना रहा है. इस बीच एक युवक दूसरे युवक को सांप पकड़ाकर अजगर गिन रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यहां से 12 फीट लंबे अजगर के साथ औा 21 अंडों काे रेस्क्यू किए गया था. इस बीच अब अंडों से नन्हें अजगर बाहर आ चुके हैं. यह दृश्य न केवल वन्यजीव प्रेमियों को रोमांचित कर रहा है, बल्कि यह संरक्षण के प्रति एक नई जागरूकता भी फैला रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में मिले थे 21 अंडे
जानकारी के अनुसार, 27 जून को रायगढ़ एनिमल सेवा समिति को ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में एक विशाल अजगर देखा गया है. समिति की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से 12 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया. इस दौरान टीम को वहां 21 अंडे भी मिले, जिन्हें खास निगरानी में संरक्षित किया गया.
एनिमल सेवा समिति के सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अंडों को विशेष देखरेख में रखा गया था. कुछ दिनों की प्राकृतिक प्रक्रिया के बाद सभी अंडों से स्वस्थ अजगर के बच्चे बाहर निकल आए. यह नजारा समिति के लिए बेहद भावुक और गर्व का क्षण था.
छोड़ा गया उनके प्राकृतिक आवास में
समिति ने यह भी जानकारी दी कि सभी नन्हें अजगरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है, ताकि वे अपने प्राकृतिक परिवेश में स्वतंत्र रूप से विकास कर सकें. इससे उनकी सुरक्षा भी बनी रहती है और पारिस्थितिक तंत्र भी संतुलित रहता है.
ग्रामीणों ने की समिति की सराहना
रेस्क्यू और संरक्षण अभियान की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की जमकर सराहना की. उनका कहना है कि समिति ने जिस तत्परता और संवेदनशीलता से काम किया, वह काबिले तारीफ है. यह अभियान सिर्फ एक सांप को बचाने की कहानी नहीं, बल्कि जागरूकता का प्रतीक बन गया है.
ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में दो बड़े सियासी कैंप, एक ही दिन… बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने!
ADVERTISEMENT