छत्तीसगढ़: ड्यूटी के दौरान आपस में भिड़े दो RPF जवान, विवाद इतना बढ़ा की चल गई गोलियां

Chhattisgarh RPF firing: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन से ड्यूटी के दौरान दो RPF जवानों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें कांस्टेबल के.एस. लादेर ने अपने साथी हेड कांस्टेबल पी.के. मिश्रा पर सर्विस पिस्टल से गोलियां चला दीं. तड़के सुबह 4 बजे हुई इस घटना में पी.के. मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

Raigarh railway station incident
RPF जवान को साथी जवान ने मारी गोली

नरेश शर्मा

follow google news

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF के दो जवानों के बीच ड्यूटी के दौरान तगड़ा विवाद हो गया. विवाद शांत होने की बजाय लगातार बढ़ते गया जिसने की एक की जान ही ले ली. मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल/आरक्षक के.एस. लादेर ने अपने ही साथी हेड कांस्टेबल/प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा पर गोली चला दी, जिससे की उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Read more!

तड़के सुबह 4 बजे हुई घटना

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार तड़के सुबह 4 बजे की है. रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोनों जवान की ड्यूटी लगी हुई थी और दोनों ड्यूटी पर तैनात भी थे. तभी अचानक दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई. बहस धीरे-धीरे बढ़ती गई और उसने विवाद का रूप ले लिया. तभी कांस्टेबल के.एस. लादेर ने हेड कांस्टेबल पी.के.मिश्रा पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी और गोलियां दाग दी. बताया जा रहा है कि पी.के. मिश्रा पर चार राउंड गोली चलाई गई है.

हिरासत में आरोपी

मामले की जानकारी जैसे ही आरपीएफ के अधिकारियों को मिली, वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. RPF के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी आरक्षक को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद पी.के. मिश्रा की गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी. 

मामले की जांच शुरू

फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि विवाद और हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है और आगे की कार्रवाई जारी है.

यह खबर भी पढ़ें: भिलाई मैत्रीबाग जू में सफेद बाघिन जया की संदिग्ध मौत, पेट इंफेक्शन का शक, वन विभाग ने शुरू की जांच

    follow google news