छत्तीसगढ़ में टीचर का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों को पढ़ाई ऐसी अंग्रेजी कि लोगों ने पीट लिया सिर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी स्कूल के टीचर बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ाते दिख रहे हैं. वीडियो में बॉडी पार्ट्स से लेकर सप्ताह के दिनों तक सभी शब्दों की स्पेलिंग गलत बताई गई है.

Chhattisgarh viral video
छत्तीसगढ़ में टीचर का वीडियो वायरल

न्यूज तक डेस्क

follow google news

सोशल मीडिया के बढ़ते युग में अक्सर आपको कुछ ना कुछ अतरंगी चीजें देखने को मिल ही जाती है. कोई अनोखी करतब करते हुए तो कोई किसी की मिमिक्री करते हुए. इसी बीच छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, लेकिन यहां मामला कुछ ज्यादा ही परेशान करने वाली है. शिक्षा हर इंसान की आज जरूरत बन चुकी है और मजूदर से लेकर जमींदार सभी चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी पाएं और आराम से जीवन बिताए.

Read more!

लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर हर कोई दंग है क्योंकि यहां तो टीचर बच्चों को अलग ही अंग्रेजी पढ़ा रहे है. वीडियो में माटसाब बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा तो रहें है, लेकिन पूरी तरह से गलत अंग्रेजी. यहां तो माटसाब को ही अंग्रेजी के ज्ञान का अभाव दिख रहा है और वे वहीं गलत ज्ञान बच्चों को दे रहें है. माटसाब को ना तो बॉडी पार्ट्स की अंग्रेजी सही आती है और ना ही सप्ताह के दिनों की. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है. यह सरकारी स्कूल भी वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव का बताया जा रहा है, जहां रोज 42 बच्चे पढ़ने कि लिए आते है. इस स्कूल की खास बात है कि यहां टीचर भी सिर्फ दो ही है. गांव वालों के मुताबिक यहां की स्थिति काफी गड़बड़ है और यहां व्यवस्था के नाम पर शून्य है.

गांव वालों ने बताया कि दो टीचर में एक टीचर कमलेश पंडो है, जो कि शराब के नशे में चूर रहता है. वह स्कूल भी शराब पीकर आता है और क्लास में आते ही सो जाता है. और दूसरे टीचर जो है वो अंग्रेजी वाले है, जिनकी अंग्रेजी खुद कमजोर है. 

वायरल वीडियो में क्या-कुछ?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंग्रेजी के माटसाब बच्चों को पढ़ा तो रहे है लेकिन उनकी स्पेलिंग देख आप भी माथा पीटने लगेंगे. माटसाब ने Nose को Noge, Ear को Eare, Eye को Iey लिखा है. सप्ताह के दिनों की बात करें तो माटसाब ने ये लिखा है.

  • Sunday को Sanday 
  • Monday को Manday
  • Tuesday को Tusday
  • Wednesday को Wensday
  • Thursday को Tusday
  • Friday को Farday
  • Saturday को Saterday

बच्चे दोहरा रहें माटसाब की बात

गनीमत यह देखिए को अंग्रेजी तो गलत है ही, लेकिन माटसाब ने Friday को हिंदी में शुकरवार और Saturday को शनिवार लिखा है. वहां मौजूद बच्चे माटसाब के बोलने के बाद शब्दों को दोहरा भी रहे है. लेकिन उन मासूमों को क्या ही पता है कि वे जो पढ़ रहे है वो गलत है और उनकी शिक्षा को कितना नुकसान पहुंच रहा है.

वीडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड हुए माटसाब

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो वो भी चौंक गए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से माटसाब को सस्पेंड कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे है और चुटकी भी ले रहे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: MP: सालियों ने दूल्हे का जूता क्या चुराया मच गया बवाल, निकल गई तलवार और चलने लगे पत्थर, Video

    follow google news