MP: सालियों ने दूल्हे का जूता क्या चुराया मच गया बवाल, निकल गई तलवार और चलने लगे पत्थर, Video

शिवपुरी के करेरा में जूता-छुपाई के नेग को लेकर शादी समारोह बवाल में बदल मच गया. बाराती-घराती आपस में भिड़ गए. कुर्सियां-पत्थर चले, दूल्हे की तलवार तक निकाल ली. फिर पुलिस मौके पर पहुंची.

Shivpuri wedding fight, Joota Chupai dispute, Kerera wedding clash, Madhya Pradesh wedding brawl, Bride family refused bida
तस्वीर: जूता चुराई पर बवाल के बाद बवाल का वीडियो वायरल.
social share
google news

शादी की कुछ रस्में बड़ी रोचक और हास-परिहास वाली होती हैं. इन रस्मों का इंतजार दुल्हन पक्ष की लड़कियों और दूल्हे पक्ष के लड़कों के साथ दूल्हे को भी रहती है. ये रस्म है जूता चुराई. इसी मौके पर हास-परिहास का माहौल शादी की खुशियों को दोगुना कर देता है. दोनों पक्ष इस मौके पर खूब एंजॉय करते हैं...पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

वहां जो कुछ भी हुआ वो बेहद हैरान करने वाला था. शादी के माहौल पर इस रस्म के चलते ऐसा रंग में भंग पड़ा कि दूल्हे की तलवार तक निकाल ली गई. एक दूसरे पर कुर्सियां उछाल दी गईं. पत्थर तक चल गए...बारात दुल्हान को साथ न ले जाने पर अड़ गई. तनाव बढ़ने लगा...शादी होते रिश्ता टूटने लगा. फिर पुलिस को आकर मामले को कंट्रोल करना पड़ा. 

क्या है पूरा मामला?  

ये कहानी शिवपुरी जिले के करेरा तहसील का है. यहां बस स्टैंड के पास मधुर मिलन पैलेस में नन्हे शाह की बेटी मुस्कान का निकाह हो रहा था. तालबेहट से अब्बास अली के बेटे असर अली बारात लेकर आए थे. निकाह हुआ...बाकी रस्में निभाई गईं. बारात की आवभगत हुई. दोनों पक्षों के साथ स्नेह मिलन के साथ मिठाइयों और लजीज पकवानों को खूब एंजॉय किया. 

यह भी पढ़ें...

जूता चुराई के वक्त हुआ विवाद 

अब सालियों की बारी थी. उन्होंने कमर कस ली कि जीजा का जूता चुराकर उनकी जेब ढीली करेंगी. उन्होंने ऐसा ही किया. फिर सालियों ने अपने हक की बात की जिसे हर दूल्हा खुशी-खुशी अता करता है. वो है 'नेग'. नेग में सालियों ने 5000 रुपए की मांग की दी. सालियों ने डिमांड की और दूल्हे ने उससे कम पैसे ऑफर किए. कम नहीं बल्कि बेहद कम...यानी 150-200 रुपए. इसपर सालियां मानने को तैयार नहीं हुईं. कब बात बिगड़ी किसी को पता भी नहीं चला. 

मामला गुस्से से आगे एक दूसरे पर किर्सी उछालने, धक्का-मुक्की और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. इसी बीच दूल्हे का पारा भी हाई हो गया. जो किराए की तलवार शायद हर दूल्हे के कमर पर ही लटकती रह जाती है उसने भी म्यान छोड़ दिया और बाहर निकलकर अपना खौफ दिखाने लगी. दूल्हे पक्ष के हाथों में चलचती तलवार देख दुल्हन पक्ष ठिठक गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. 

पुलिस पहुंच गई वरना कुछ भी हो सकता था- SI 

इधर थाना करेरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई. SI शैलेंद्र भदौरिया ने MP तक को बताया कि यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था. मौके पर पहुंचकर तलवार कस्टडी में ली गई. दोनों पक्षों को शांत कराया गया फिर मान-मनौव्वल के बाद वे दुल्हन को साथ ले जाने को राजी हुए. आखिरकर दुल्हन को लेकर बारात विदा हो गई पर इस मौके पर वीडियो जिले की सीमाओं से निकलकर इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में खूब चर्चा में है. 

यह देखें पूरा वीडियो 

यह भी पढ़ें:  

राहुल बन कासिम ने प्रेम जाल में फंसाया, फिर बुर्के की फोटो अपडेट करवाई, मॉडल खुशबू की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
 

    follow on google news