Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पशू क्रूरता का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वायरल वीडियो में एक युवक जिंदा अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है. ये शर्मनाक घटना कांकेर के आतुर गांव के पास की बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल चला रहा है और उसके पीछे अजगर बंधा हुआ सड़क पर घिसट रहा है. काफी देर तक घसीटे जाने के कारण अजगर की हालत बहुत खराब नजर आ रही है और वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया है,
वीडियो वायरल होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों और आम लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वन विभाग ने क्या कहा
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही युवक की पहचान होती है, उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे.
आम लोगों में नाराजगी
उस वायरल वीडियो से वहां के स्थानीय लोग और पशु प्रेमी संगठन काफी दुखी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि जंगलों से लगे इलाकों में वन्यजीवों का दिखना सामान्य बात है, लेकिन इंसानों को उनके साथ ऐसा बर्ताव करने का कोई हक नहीं है.
लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटनाएं आगे भी दोहराई जा सकती हैं. कई संगठनों की मांग है कि पुलिस जितना जल्दी हो सके आरोपी का पता लगाए और इस मामले पर तुरंत गिरफ्तारी हो.
ऐसे मामलों को लेकर कानून क्या कहता है?
भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में किसी भी संरक्षित जानवर के साथ क्रूरता करना गंभीर अपराध है. ऐसे मामले में दोषी पाए जाने पर जुर्माना और जेल, दोनों की सजा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दुर्ग: 'राधे-राधे' कहने पर 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्रिंसिपल ने टेप लगाकर पीटा, मच गया बवाल
ADVERTISEMENT