दुर्ग: 'राधे-राधे' कहने पर 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्रिंसिपल ने टेप लगाकर पीटा, मच गया बवाल

न्यूज तक

दुर्ग के एक निजी स्कूल में 'राधे-राधे' कहने पर 3.5 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा और उसके मुंह पर टेप लगा दिया. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना को लेकर धार्मिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

राधे राधे बोलने पर बच्ची को मिली सजा
राधे राधे बोलने पर बच्ची को मिली सजा
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने धार्मिक असहिष्णुता को लेकर बहस छेड़ दी है. दरअसल यहां एक 3.5 साल की बच्ची को 'राधे-राधे' कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर थप्पड़ मारते हुए उसके मुंह पर टेप लगा दिया.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के बगदुमर गांव में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई है. बच्ची को थप्पड़ मारने वाले आरोपी प्रिंसिपल का नाम एला ईवन कौलवीन है. जिसके इस हरकत के शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची के परिवार ने बताया कि ये घटना बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे हुई. जब बच्ची ने प्रिंसिपल को 'राधे-राधे' कहकर अभिवादन किया. परिवार के अनुसार बच्ची के इस तरह अभिनंदन करने के तुरंत बाद प्रिंसिपल को कथित तौर पर गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्ची को थप्पड़ लगा दिया. इतना ही नहीं, प्रिंसिपल ने लगभग 15 मिनट तक बच्ची के मुंह को टेप से बंद कर दिया और उसे शारीरिक दंड दिया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई

वहीं घर लौटने पर बच्ची ने अपने माता पिता को स्कूल टीचर के इस सजा की बात बताई. जिसके बाद नाराज पिता प्रवीण यादव तुरंत नंदिनी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले, जिससे घटना की पुष्टि हुई.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पलिस ने भी कार्रवाई में देर नहीं लगाता हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.

एएसपी पद्मश्री तंवर ने मीडिया को बताया कि प्रिंसिपल ने बच्ची को एक सवाल का जवाब न देने पर दंडित किया, लेकिन जो दंड दिया गया है वो काफी ज्यादा है. एएसपी तंवर ने कहती हैं, "बच्ची के मुंह को लगभग 15 मिनट के लिए टेप से बंद कर दिया गया था और उसे पीटा भी गया था. उन्होंने प्रिंसिपल के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनपर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है.

बजरंग दल ने जताया विरोध

इस घटना के बाद जिले में काफी तनाव का माहौल है. मामले की शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद बजरंग दल के सदस्य पुलिस स्टेशन पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बजरंग दल का आरोप है कि स्कूल अनुशासन की आड़ में धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने स्कूल की कार्यप्रणाली की जांच की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: किसानों के 4.79 करोड़ में से 90 फीसदी अधिकारियों ने लग्जरी कारों पर उड़ा दिए, कृषि मंत्री बोले- गाड़ी नहीं खरीदें क्या

    follow on google news