छत्तीसगढ़ में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है. यहां पिछले दो तीन दिनों से कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. खासकर प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में.
ADVERTISEMENT
IMD ने भी आने वाले कुछ दिनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 20 से ज्यादा जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 11-12 अगसत को सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और जशपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में दिन भर तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
जबकि दंतेवाड़ा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा सहित कुछ अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि यलो अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सकता है और सतर्क रहने की जरूरत है.
कहां-कहां हो चुकी है बारिश
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कोरिया जिले के सोनहत में भारी बारिश दर्ज हुई. इससे पहले भी उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और रामानुजगंज* में इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली है.
बंगाल की खाड़ी से आ रहा है नया सिस्टम
IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिससे आने वाले 5 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बिजली चमकने और अच्छी बारिश* की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
रायपुर-दुर्ग में उमस से परेशान लोग
हालांकि राजधानी रायपुर, दुर्ग और भिलाई में हल्के बादलों के बीच लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.
ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर भिलाई में खूनी खेल: पिता से विवाद का बदला लेने के लिए दोस्त ने घोंपा चाकू, 2 की मौत
ADVERTISEMENT