रक्षा बंधन पर भिलाई में खूनी खेल: पिता से विवाद का बदला लेने के लिए दोस्त ने घोंपा चाकू, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ के भिलाई में रक्षा बंधन के दौरान मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह विवाद आरोपी के पिता से गाली-गलौज को लेकर हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के भिलाई में नेवई थाना क्षेत्र में रक्षा बंधन के वक्त मामूली विवाद के चलते एक युवक ने चाकू घोंपकर दो दोस्तों की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक घर से फरार हो गया. पूरी रात नेवई पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी निखिल भारती को गिरफ्तार कर आरोपी युवक हत्यारा को जेल भेज दिया है.
दुर्ग शहर ए.एस.पी सुख नंदन राठौर ने बताया कि घटना रात करीब पौने 10 बजे नेवई बस्ती की है. नेवई बस्ती में रहने वाले आरोपी निखिल भारती (21 वर्ष) के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले चिंतामणि साहू उर्फ डब्बू (21) और गौरव कोसरिया (22) को शराब पीने से मना किया था, लेकिन दोनों युवक उसके पिता से गाली गलौज कर विवाद कर लिए. जिससे निखिल बेहद नाराज था.
इसी रंजिश के चलते निखिल ने सबक सिखाने की सोची और घटना के तीन दिन बाद बदले की भावना से निखिल भारती बस्ती के पास में ही स्थित दशहरा मंच के पास गया. जहां चिंतामणी साहू और गौरव कोसरिया पहले से मौजूद थे.
यह भी पढ़ें...
दारू पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि तीनों एक साथ दारू पिए. जब नशा चढ़ा तो निखिल ने उसके पिता के साथ विवाद की घटना को छेड़ दिया. उसी दौरान तीनों में विवाद हो गया.
झड़प के बीच ही निखिल ने अपने जेब से चाकू निकाला और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया. पेट की नाजुक जगह चाकू लगने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चिंतामणि को नेवई थाना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान करीब 12 बजे उसने भी दम तोड़ दिया. मृतक गौरव कोसरिया का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह पहले नाबालिग रहते हुए हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है.
वहीं गौरव कोसरिया के खिलाफ भी पूर्व में मारपीट के प्रकरण दर्ज है. आरोपी निखिल और मृतक चिंतामणि दोनों की उम्र 21 साल बताई गई है. पुलिस ने आरोपी निखिल को रातो-रात खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे दुर्ग जेल भेज दिया गया है.
इलाके में दहशत का मौहाल
वहीं दो युवकों की हत्या वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मरने के परिजनों में गुस्सा और शोक व्याप्त है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की है कि वारदात की रात उसने दोनों को कैसे और किन परिस्थितियों में घेरकर हमला किया. बताया जा रहा है कि निखिल हार्डवेयर की दुकान में काम करता है.
ये भी पढ़ें: भिलाई: क्लास में बैठी छात्रा के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, बाल-बाल बची जान, शिक्षा विभाग ने स्कूल को थमाया नोटिस