Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन, यानी आज और कल, मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने रायपुर-दुर्ग और बिलासपुर संभाग के 21 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बौछारों के लिए यलो अलर्ट है. रविवार को बारिश और आंधी के कारण कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा, और रायपुर में पारा 4 डिग्री लुढ़क गया.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर, सक्ती, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-गंडई-छुई खदान, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अगले दो दिन अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी है.
यलो अलर्ट वाले जिले
बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. इन क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के NSS कैंप में गैर-मुस्लिम छात्रों से पढ़वाया नमाज, प्रोफेसर गिरफ्तार
रायपुर में धूप-छांव और ओले
रायपुर में आज धूप-छांव वाला मौसम रहेगा. गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं. दिन का तापमान 39°C और रात का 22°C के आसपास रहने की संभावना है. रविवार को रायपुर में दिन का तापमान 37.2°C (सामान्य से 4°C कम) और रात का 21°C (सामान्य से 6.3°C कम) दर्ज किया गया.
बारिश का कारण: क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के प्रभाव से पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है. ये मौसमी सिस्टम बारिश, अंधड़ और ओलों का कारण बन रहे हैं. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
मई में बारिश का कारण
मई में अंधड़ और बारिश कोई नई बात नहीं है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मई में आमतौर पर एक-दो बार तेज बारिश और अंधड़ की स्थिति बनती है. महीने की शुरुआत में कुछ मौसमी सिस्टम सक्रिय होने से बारिश और अंधड़ के एक-दो दौर आते हैं, जिससे पूरे महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जाती है.
यह खबर भी पढ़ें: Seltos लेकर हवाबाजी कर रहे थे 3 दोस्त, घर पहुंचे तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने दे दिया सरप्राइज
ADVERTISEMENT