फेसबुक से दोस्ती, प्यार का ड्रामा...हिंदू युवक बनकर मोहम्मद महफूज लड़कियों के साथ बनाता था संबंध, ऐसे पकड़ाया

अंबिकापुर की एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने फर्जी नाम और धर्म छुपाकर उससे दोस्ती की, भरोसा जीता और फिर धोखा दिया. अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

NewsTak

सुमित सिंह

follow google news

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर की एक युवती काफी लंबे समय से एक ऐसे रिश्ते में थी जिसकी शुरुआत ही झूठ से हुई थी. महिला का आरोप है कि एक युवक खुद को हिंदू बताकर सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती करता है. दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलती है और युवक युवती का भरोसा जीतकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है. सबकुछ हो जाने के बाद पता चल कि उस युवक ने न सिर्फ अपना नाम गलत बताया था बल्कि धर्म को लेकर भी उसने अपनी प्रेमिका से असलियत छुपाई थी. मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा तेज है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

Read more!

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है. जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने फेसबुक पर 'स्वराज पैकरा कंवर' नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था और खुद को हिंदू बताकर आदिवासी युवती से संपर्क किया. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवती को उसकी सच्चाई का अंदाजा ही नहीं हुआ.

फर्जी आधार कार्ड बनवाए

आरोप है कि युवक ने अपनी कहानी को और पुख्ता दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड तक बनवाया, जिसमें नाम, धर्म और जाति बदलकर दर्ज थी. इसी फर्जी पहचान के सहारे वह काफी समय तक युवती के संपर्क में रहा. जब पीड़िता को सच्चाई का पता चला तो उसने गांधीनगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने भी पीड़िता का समर्थन किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह दो और युवतियों को भी झांसे में लिया था. 

युवती से 54 हजार की कर चुका था ठगी 

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि एक युवती से आरोपी ने करीब 54 हजार रुपये की ठगी की. बताया गया कि पीड़िताओं में से दो युवतियां प्राइवेट सेक्टप में नौकरी करती हैं जिनमें एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी से जुड़ी है, जबकि तीसरी युवती खेती-किसानी का काम करती है.

आरोपी ने भरोसा जीतने के लिए खुद को रेलवे में नौकरी करने वाला बताया था जबकि जांच में सामने आया कि वह असल में पटना में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी धाराएं जोड़ी जाएंगी.

फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.

ये भी पढ़ें: 9 साल बाद फिर एक्टिव हुआ छत्तीसगढ़ का सेक्स सीडी मामला, भूपेश बघेल पर चलेगा ट्रायल

    follow google news