Chhattisgarh News: सीआरपीएफ(CRPF) के खोजी K9 डॉग रोलो को उसकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया जाएगा. एक विशेष ऑपरेशन के दौरान रोलो पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सीआरपीएफ की 228 बटालियन ने उसे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.
ADVERTISEMENT
आईईडी सर्च में दिखाई थी बहादुरी
सीआरपीएफ के महानिदेशक ने रोलो को मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा की. "रोलो" ने केजीएच(KGH) में चल रहे एक ऑपरेशन में जवानों के साथ मिलकर आईईडी (विस्फोटक) खोजने में अहम भूमिका निभाई थी. उसका जन्म 5 अप्रैल 2023 को डीबीटीएस में हुआ था और उसे विस्फोटक खोज, इन्फेंट्री पेट्रोलिंग और हमला करने का प्रशिक्षण दिया गया था. अप्रैल 2024 में उसे 228 बटालियन के साथ एंटी-नक्सल ड्यूटी पर भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में 31 नक्सली ढेर, देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन सफल
मधुमक्खियों के हमले ने छीनी जान
ऑपरेशन के दौरान रोलो और जवान जंगल में सघन सर्चिंग कर रहे थे. अचानक मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने हमला कर दिया. रोलो के हैंडलर ने उसे पॉलिथीन से ढकने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां अंदर घुस गईं और उसे करीब 200 बार काट लिया. दर्द और जलन से रोलो बेकाबू होकर कवर से बाहर निकल गया, जिससे वह और हमलों का शिकार हुआ. प्राथमिक चिकित्सा और मेडिकल इवैक्यूएशन के बावजूद रास्ते में उसकी मौत हो गई.
सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
सीआरपीएफ की 228 बटालियन ने रोलो को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. जवानों ने हथियार उल्टे कर उसे सलामी दी. यह सम्मान रोलो के हैंडलर को सौंपा जाएगा. साथ ही रोलो की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
ADVERTISEMENT