दंतेवाड़ा की खूबसूरत DSP कल्पना वर्मा कौन हैं, जिनका कथित चैट हो गया वायरल, कारोबारी ने 'लव ट्रैप' में फंसाने का लगाया आरोप

Chhattisgarh DSP Viral Chat: छत्तीसगढ़ की युवा DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच कथित लव चैट वायरल होने के बाद पूरा राज्य चर्चा में है. कारोबारी ने DSP पर लव ट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये, होटल प्रॉपर्टी और महंगे गिफ्ट लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को गलत बताया है. आइए जानते है पूरा मामला.

Chhattisgarh DSP Viral Chat
छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन ने DSP कल्पना वर्मा पर लगाया ठगी का आरोप

सुमी राजाप्पन

follow google news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो कि देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर लेडी DSP के कथित लव चैट को वायरल किया जा रहा है. चैट में लेडी DSP एक कारोबारी के साथ अफेयर में नजर आ रही है. शादीशुदा कारोबारी की तलाक का जिक्र भी चैट में है. ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ पुलिस में बेहद कम उम्र की DSP कल्पना वर्मा से जुड़ा है. एक कारोबारी ने कल्पना वर्मा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है. ये कारोबारी वहीं है जो चैट में कल्पना वर्मा के कथित बॉयफ्रेंड होने का दावा कर रहे हैं. 

Read more!

कारोबारी का आरोप है कि कल्पना वर्मा ने उन्हें लव रिलेशनशिप ट्रैप में फंसाकर करोड़ों की ठगी की है. बिजनेसमैन दीपक टंडन ने मामले की शिकायत पहले पुलिस में की. कार्रवाई ना होता देख उन्होंने कल्पना वर्मा के साथ कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स सामने ला दिए जो वायरल हो गए है. इस पूरी कहानी में खूबसूरत DSP कल्पना वर्मा और छत्तीसगढ़ के कारोबारी दीपक टंडन काफी चर्चा में है. पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ अभी कुछ भी कहने से बच रही है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला क्या है. 

दीपक ने लगाया 2 करोड़ से ज्यादा का वसूली का आरोप

दरअसल, कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर लव-रिलेशनशिप ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, हमारी मुलाकात 2021 में हुई थी. धीरे-धीरे हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद डीएसपी कल्पना वर्मा ने मुझसे पैसों की डिमांड शुरू कर दी. मैंने धीरे-धीरे करके कल्पना वर्मा को 2 करोड़ से ज्यादा रुपए दे दिए है. उन्होंने यह भी कहा कि पैसों के अलावा, एक डायमंड रिंग, सोने की चैन और  एक कार भी गिफ्ट की है.

कारोबारी द्वारा DSP कल्पना वर्मा को दिए गए तोहफे

एक होटल भी कराया अपने नाम

दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर एक होटल भी अपने नाम कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, उनके एक होटल प्रॉपर्टी को DSP ने अपने भाई के नाम पर करने का दवाब बनाया था और उन्हें बहला-फुसलाकर वो प्रॉपर्टी उनके भाई के नाम पर करवा लिया. फिर बाद में DSP ने 30 लाख रुपए खर्च कर उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया.

दीपक टंडन के खिलाफ DSP के भाई ने भी कराई FIR दर्ज

इस पूरे मामले की शिकायत दीपक, बरखा टंडन ने रायपुर के खमतराई पुलिस स्टेशन में की और साथ में सबूत के तौर पर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स भी पेश किए. DSP के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद कल्पना वर्मा के भाई ने भी बिजनेसमैन के खिलाफ काउंटर FIR दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है और पुलिस भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है.

DSP ने आरोपों पर दी अपनी सफाई

इस मामले में DSP वर्मा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने सारे आरोपों को झूठा और गलत इरादे वाला बताया है. साथ ही कल्पना वर्मा का कहना है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है. हालांकि फिलहाल उनसे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है. इस मामले में पुलिस डिपार्टमेंट में काफी हलचल मचा दी है और दोनों तरफ से पूछताछ चल रही है.

कौन हैं DSP कल्पना वर्मा?

कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की युवा अधिकारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 2016-17 की अधिकारी है. साथ ही वह कई जगहों पर डीएसपी के पद पर रही हैं और फिलहाल उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में है. कल्पना वर्मा रायपुर में ATS से भी जुड़ी थी. इससे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वर्तमान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और बीजेपी के नेता जब किसी मामले में ज्ञापन देने गए थे, तब वह अपने फोन में व्यस्त थी.

यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: भिलाई में बच्चों से भीख मंगवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 200 रुपये के लिए मासूमों पर हो रहा जुल्म

    follow google news