छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां किरंदुल में एक पति ने जमीन विवाद के चलते अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पति-पत्नी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला 9 अगस्त की रात का है. पुलिस के अनुसार रात को लखमा कुंजाम ने अपनी पहली पत्नी कुमे कुंजाम के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी को मारने की कोशिश करते हुए अपनी ही दूसरी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाल दिया, गमछे से गला घोंटा और किसी भारी चीज़ से भी वार किया. उन्हें लगा कि महिला मर चुकी है और दोनों उसे छोड़कर भाग गए.
पीड़ित महिला ने 11 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, हालांकि महिला ने शुरुआत में बताया कि किसी अनजान शख्स ने उस पर हमला किया है. आरोपी पति-पत्नी भी पुलिस को गुमराह कर रहे थे और खुद को पीड़ित बता रहे थे.
जमीन विवाद बना हमले की वजह
पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तो पाया कि दोनों अपने बयान बार-बार बदल रहे हैं. शक होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पता चला कि महिला अपनी जमीन पर किसी और को खेती करने देतीथी और अपने पति को अपने पास नहीं आने देती थी. इसी बात से नाराज होकर पति और उसकी पहली पत्नी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
19 अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार, बड़ी बहन ने 9 महीने के भांजे को 7 लाख में बेचा, बच्चा चोरी रैकेट का पर्दाफाश
ADVERTISEMENT