Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमंद जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दंपती और उनका छह साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना नेशनल हाईवे-53 (NH-53) पर तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदर डैम के पास सुबह करीब 3 बजे के करीब घटित हुई. जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी.
रायपुर की तरफ जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग झारखंड से रायपुर की तरफ जा रहे थे. हादसे के समय कार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरहरपुर (जिला कांकेर) शाखा के मैनेजर चंदन अभिषेक का परिवार सवार था. इसमें कार में चंदन की पत्नी खुशबू, 6 साल का बेटे ध्रुव, माता-पिता किशोर पांडे (69) और चित्रलेखा पांडे (65) और एक अन्य यात्री ईश्वर ध्रुव (34) बैठे थे.
ऐसे हुआ हादसा?
कोदर डैम के पास अंधेरे में उनकी कार एक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में किशोर पांडे, चित्रलेखा पांडे और ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, इस हादसे में चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू और बेटा ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
मौके पर पहुंची SDRF
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
ट्रक में नहीं लगा था रिफ्लेक्टर
तुमगांव थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी चिन्ह नहीं था, जिससे कार चालक को अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह भीषण टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बड़ा झटका: 33 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 24 पर था 91 लाख का इनाम
ADVERTISEMENT