छत्तीसगढ़ में 150 से ज्यादा छात्रों से जबरदस्ती पढ़वाया गया नमाज, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Chhattisgarh Student Namaz Controversy: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के दौरान 150 से अधिक छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया.

NewsTak

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों का बवाल

NewsTak

17 Apr 2025 (अपडेटेड: 17 Apr 2025, 03:28 PM)

follow google news

Chhattisgarh Student Namaz Controversy: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी हैरतगंज मामला सामने आया है. यहां 150 से ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट्स को जबरन नमाज पढ़ाया गया. मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों में तेजी आ गई और वो इसे लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे है. ये पूरा मामला बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है. जहां पर ऐसा बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाया गया है. छात्रों ने इस मामले में कोनी थाने में लिखित में भी शिकायत दर्ज की है.

Read more!

NSS के कैंप में हुआ पूरा मामला

दरअसल, विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने एक कैंप का आयोजन किया था. ये कैंप शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित था, जहां 159 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी. कुछ छात्रों ने ये आरोप लगाया है कि ईद के दिन यानी 30 मार्च को हम सभी प्रतिभागियों से जबरन नमाज पढ़वाई गई जबकि वहां केवल 4 स्टूडेंट ही मुस्लिम समुदाय से थे और बाकी सभी हिंदू थे.

शिकायत पर एक्शन नहीं लेने से आक्रोश में आए स्टूडेंट्स

छात्रों ने इस पूरे मामले की जानकारी आधी रात में ही आकर थाने में दी थी लेकिन तीन दिन तक जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र और आक्रोशित हो गए. फिर पुलिस एक्शन में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. छात्रों ने पूरी शिकायत लिखित रूप में दी है और ठोस कदम की उम्मीद कर रहे हैं. बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि CSP कोतवाली ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और तथ्यों और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए बड़ा ऐलान, हथियार छोड़ने पर मिलेंगे लाखों रुपए और अच्छी जिंदगी!

हिंदू संगठन मचा रहे बवाल

इस मामले के सामने आते ही हिंदू संगठन जैसे विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और RSS जैसे संगठन सक्रिय हो गए हैं और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है तो इन्हें इस बात की पूरी आशा है कि सरकार से भी हर संभव मदद मिलेगी. हिंदू संगठन इसी कारण इस मामले को अंतिम निष्कर्ष तक ले जाना चाहते है.

NSS कोऑर्डिनेटर हुए निलंबित

विश्वविद्यालय प्रबंधन के हिसाब से छात्रों ने NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर जबरदस्ती नवाज पढ़वाने के साथ अन्य धार्मिक गतिविधियों का आरोप लगाया है. इसके बाद ही NSS कोऑर्डिनेटर को निलंबित करने के बाद आगे की जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह की धार्मिक गतिविधियां हुई है जिससे की भावनाओं को आहत पहुंची है.

24 घंटे में आएगी फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट 

विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले को लेकर एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी भी बनाई गई जो कि साक्ष्यों और तथ्यों के हिसाब से इस मामले में अपना रिपोर्ट पेश करेगी. ये भी बताया जा रहा है कि कैंप में मौजूद कुछ छात्र इस घटना को लेकर जब कुछ कहना चाहा तो उन्हें जबरन चुप करा दिया गया था. कमेटी 24 घंटे में अपना रिपोर्ट देगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगेगा करोड़ों का सेमीकंडक्टर प्लांट! युवाओं को नौकरी के साथ मिलेगी अच्छी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp