Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है जिसके बाद यह मामला फिर एक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. आइए विस्तार से समझते है इस पूरी कहानी को.
ADVERTISEMENT
बच्ची का मिला था कंकाल
दरअसल यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली का है. 11 अप्रैल को इसी गांव से अपने मां के पास सो रही एक 6 साल की बच्ची अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. परिवार ने बच्ची को खूब ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. फिर कुछ दिनों के बाद गांव के पास एक श्मशान घाट के पास एक शव का कंकाल दिखा. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह उसी मासूम का है.
पुलिस ने खोला पूरा राज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्हें एक चौंकाने वाली बात पता चली कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी भाभी ने ही किया है. मासूम की भाभी ने इस काम को पूरा करने के एक स्थानीय युवक को 500 रुपए दिए और मासूम का अपहरण करवाया. फिर उसी शख्स ने पहले मासूम को बहला-फुसलाकर घर के बाहर ले गया और फिर श्मशान घाट के पास ही एक सुनसान इलाके में उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें: वॉटरफॉल की चोटी पर चढ़ा युवक, तभी फिसला पैर और 65 फीट नीचे जा गिरा, रोंगटे खड़े कर देगा हादसे का वीडियो
सगी भाभी ने ही क्यों मारा?
जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. मासूम की भाभी ने कथित तौर पर छिपे हुए एक खजाने के लालच में उसकी हत्या कर दी. दरअसल भाभी ने एक स्थानीय तांत्रिक से संपर्क किया था, जिसने सलाह दी थी कि अनुष्ठान को पूरा करने के लिए एक बलि देनी होगी. इसी वजह से भाभी ने अपने ही 6 साल के मासूम ननद की हत्या कर दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
मुंगेली पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए पहले पूरे मामले का उद्भेदन किया. साथ ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक और वहां मौजूद साक्ष्य जुटाए. जिसके बाद इस पूरी घटना से लिप्त 5 लोगों जिसमें तांत्रिक, अपहरणकर्ता और साजिश में शामिल परिवार के सदस्य शामिल है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT