वॉटरफॉल की चोटी पर चढ़ा युवक, तभी फिसला पैर और 65 फीट नीचे जा गिरा, रोंगटे खड़े कर देगा हादसे का वीडियो
छत्तीसगढ़ में धसगुड़ वॉटरफॉल की चट्टान पर चढ़े एक युवक का पैर फिसल गया. इससे वो करीब 60 से 65 फीट नीचे जा गिरा. हादसे में युवक के शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां धसगुड़ झरना से अचानक एक लड़का नीचे गिर गया. इस बीच इसका वीडियो नीचे खड़े किसी शख्स ने रिकाॅर्ड कर लिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में लड़के को गभीर चोटों आई हैं और उसके शरीर की हड्डियां टूट गई हैं. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दसरअसल ये मामला बलौदा बाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ वॉटरफॉल का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तीन दोस्त यहां घूमने पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक वॉटरफॉल की चोटी पर चढ़ गया. इस दौरान वो मौज मस्ती कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वो कई फीट नीचे जा गिरा.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि धसगुड़ वॉटरफॉल में तीन किशोर का घूमने का प्लान बना. ऐसे में ये तीनों दोस्त वॉटरफॉल पहुंचे गए. इस दौरान तीनों दोस्त वहां मौज मस्ती करने लगे. इसी बीच निखिल साहू नाम का एक किशोर वॉटरफॉल की चोटी पर चढ़ा गया. लेकिन यहां से उसका पैर फिसल गया. इससे वो करीब 60 से 65 फीट नीचे जा गिरा.
यह भी पढ़ें...
शरीर की चार हड्डियां टूटी
जैसे ही निखिल नीचे गिरा तो आसपास अफरातफरी मच गई. इसके बाद घायल निखिल को बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उसे गंभीर चोटें लगीं हैं. हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं.
उमड़ रही है टूरिस्टों की भीड़
आपको बता दें कि बारिश के चलते जिले के सिद्धखोल वॉटरफॉल सहित अन्य वॉटरफॉल में भी टूरिस्टों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. ऐसे में ये लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है.
यहां देखें हादसे का वीडियो
ये भी पढ़ें: पिकनिक मनाने नदी किनारे पहुंचे 6 दोस्त...नहाने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम