जशपुर में प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह! पेड़ से लटका मिला युवक, युवती का शव जमीन पर

छत्तीसगढ़ के जशपुर में प्रेम संबंध के चलते एक युवक-युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस मामले को आपसी कलह और संभावित हत्या-आत्महत्या के रूप में जांच रही है।

NewsTak

सुमी राजाप्पन

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 07:34 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवा जोड़ा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस के अनुसार लड़की का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि लड़का का शव पास ही एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. पुलिस को शक है कि यह मामला प्रेम संबंध का है और विवाद के कारण पहले तो किसी एक की हत्या की गई और बाद में उसकी आत्महत्या कर दी गई है.

Read more!

मौत से पहले लड़के ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट

मृतक महिला की पहचान माटीपहाड़ छुरा निवासी संडीला पैंकरा और पुरुष की पहचान टांगरगांव निवासी चूड़ामणि पैंकरा के रूप में हुई है. इस मामले पर बाक करते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह कहते हैं कि लड़के ने घटना से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिससे संकेत मिलता है कि मामला उनके रिश्ते से जुड़ा है.

आपसी कलह के कारण मौत

सिंह ने बताया कि इस घटना के प्रारंभिक जांच से तो यही लग रहा है कि आपसी रंजिश ही दोनों के मौत का कारण है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और इसका फैसला रिपोर्ट के आने और आगे की जांच के बाद ही होगा.

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की गहराई से जांच कर रही है. इस त्रासदी ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़े: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से घबराए नक्सली, हथियार छोड़ने को हुए तैयार...लेकिन पत्र में सरकार के सामने रखी दी ये डिमांड

    follow google news