छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवा जोड़ा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस के अनुसार लड़की का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि लड़का का शव पास ही एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. पुलिस को शक है कि यह मामला प्रेम संबंध का है और विवाद के कारण पहले तो किसी एक की हत्या की गई और बाद में उसकी आत्महत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
मौत से पहले लड़के ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट
मृतक महिला की पहचान माटीपहाड़ छुरा निवासी संडीला पैंकरा और पुरुष की पहचान टांगरगांव निवासी चूड़ामणि पैंकरा के रूप में हुई है. इस मामले पर बाक करते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह कहते हैं कि लड़के ने घटना से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिससे संकेत मिलता है कि मामला उनके रिश्ते से जुड़ा है.
आपसी कलह के कारण मौत
सिंह ने बताया कि इस घटना के प्रारंभिक जांच से तो यही लग रहा है कि आपसी रंजिश ही दोनों के मौत का कारण है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और इसका फैसला रिपोर्ट के आने और आगे की जांच के बाद ही होगा.
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की गहराई से जांच कर रही है. इस त्रासदी ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT