छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार की रात नक्सलियों ने बीजेपी नेता पूनम सत्यम की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये घटना इलकिडी इलाके के कुझलकांकेर गांव की है. यहां नक्सलवादियों ने पहले सत्यम को घर के बाहर बुलाया और फिर उनका गला घोंटकर हत्या कर दी. पूनम के घर के पास से नक्सलियों का एक लेटर भी मिला है. इसमें हत्या की जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी ने ली है.
ADVERTISEMENT
पुलिस से अनुसार लेटर में सत्यम पर पुलिस के लिए मुखबिरी के आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि बार बार चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने ये काम जारी रखा. पुलिस के मुताबिक इस घटना को चार से पांच नक्सलियों के अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नक्सलियों की तलास में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस ने क्या बताया?
बीजापुर के एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि "इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में सघन अभियान जारी है." उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पूनम सत्यम बीजेपी में लंबे समय बीजेपी से जुड़े थे. वे मंडल स्तर के नेता थे.
प्रदेश के गृह मंत्री ने की निंदा
वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि "ये हत्या नक्सलियों की हताशा को दिखाती है. उन्होंने कहा कि "स्थानीय लोग अब खुद समझ रहे हैं कि हिंसा की विचारधारा का कोई भविष्य नहीं है. सरकार इस अतिवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है." वहीं, प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने कहा कि सत्यम ये बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने की कोशिशें सफल नहीं होंगी.
60 नक्सलियों ने किया सरेंडर
वहीं, इस बीच बीती रात दक्षिण गढ़चिरोली जिले के घने जंगलों में 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें पोलित ब्यूरो सदस्य और सेंट्रल कमेटी सदस्य मल्लोजूला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू उर्फ भूपति शामिल थे.
इनपुट: सुमी राजाप्पन/योगेश पांडे
ये भी पढ़ें: कोरबा: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में मचा बवाल, कमरे का दरवाजा तोड़, जान से मारने की दी धमकी
ADVERTISEMENT