Satyanarayan Baba controversy: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोसमनारा क्षेत्र में पिछले 28 सालों से तपस्या में लीन बाबा सत्यनारायण को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. बीते दो दिनों से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बाबा के भक्तों और साहू समाज में इस टिप्पणी को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है.
ADVERTISEMENT
मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाबा सत्यनारायण एक छोटे बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया. आरोप है कि युवक ने बाबा पर गंभीर और निराधार आरोप लगाए जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद बच्चे के पिता ने भी इस पूरे मामले को लेकर अलग से शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, जिला साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में साहू समाज और अन्य भक्त बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी.
शिकायत में क्या कहा गया
बताया गया कि बाबा सत्यनारायण केवल साहू समाज ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र हैं. उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकती है. समाज का कहना है कि संबंधित युवक ने बाबा को 'ढोंगी' और 'बलात्कारी' जैसे शब्दों से संबोधित किया जो पूरी तरह से गलत और कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है.
सोशल मीडिया अकाउंट की जांच
साहू समाज ने पुलिस से मांग की है कि संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट की तुरंत जांच की जाए और आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. समाज का मानना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे बयान समाज में तनाव और अशांति फैला सकते हैं.
फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. भक्तों और समाज के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: मां की बीमारी को बनाया हथियार, झाड़-फूंक के नाम दुकानदार संजय से लाखों ठग ले गए तांत्रिक, ऐसे हुई गिरफ्तारी
ADVERTISEMENT

