आंखों में मारा स्प्रे और लूटकर ले गए 50 हजार, छत्तीसगढ़ के अकलतरा ATM में दिनदहाड़े लूट, देखें Video

Chhattisgarh News: अकलतरा के मिनी माता चौक स्थित PNB एटीएम में दिनदहाड़े एक बदमाश ने महिला कर्मचारियों पर स्प्रे कर 50 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ में लूट का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ में लूट का वीडियो वायरल

दुर्गेश यादव

follow google news

दोपहर का वक्त था, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में का मिनी माता चौक हमेशा की तरह हलचल से भरा हुआ था. लोग आ-जा रहे थे, दुकानों पर रोजमर्रा की बातचीत चल रही थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम के अंदर कुछ ऐसा होने वाला है, जो पूरे इलाके को दहशत में डाल देगा. 

Read more!

20 दिसंबर को लगभग 11 बजे दो महिला कर्मचारी एटीएम के भीतर दाखिल हुईं. उनके पास साढ़े आठ लाख रुपये थे, जिन्हें मशीन में जमा किया जाना था. सब कुछ सामान्य लग रहा था. एक-एक कर नोट एटीएम में डाले जा रहे थे. करीब साढ़े सात लाख रुपये जमा भी हो चुके थे. तभी अचानक माहौल बदल गया. 

मुंह पर गमछा बांध पहुंचे लुटेरे

मुंह पर गमछा बांधे एक युवक तेजी से एटीएम के अंदर घुसा. किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. अगले ही पल उसने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे कर दिया. जलन और दर्द से वे चीख भी नहीं पाईं. कुछ सेकंड के इस हमले ने सब कुछ पलट दिया.

अफरा-तफरी के बीच बदमाश ने वहां रखे लगभग 50 हजार रुपये उठाए और पलक झपकते ही बाहर निकलकर फरार हो गया. पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई, लेकिन उसका असर लंबे समय तक रहने वाला था.

पुलिस मौके पर पहुंची 

घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि उस गमछा बांधे चेहरे के पीछे छिपे आरोपी की पहचान हो सके.

जांजगीर के सीएसपी ने बताया कि फिलहाल थाने में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, लेकिन लूट की खबर मिलते ही जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. पुलिस हर संभावित रास्ते पर नजर रखे हुए है और सघन जांच अभियान चल रहा है. 

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने अकलतरा को झकझोर कर रख दिया है. लोग अब भी यही सवाल कर रहे हैंअगर दोपहर के उजाले में ऐसा हो सकता है तो अंधेरे में क्या सुरक्षित है?

ये भी पढ़ें: भिलाई: प्रेमी के साथ पी रही थी शराब, गुस्स में थप्पड़ मारा तो गर्लफ्रेंड को बोरी में भरकर फेंक दिया

    follow google news