भिलाई: प्रेमी के साथ पी रही थी शराब, गुस्स में थप्पड़ मारा तो गर्लफ्रेंड को बोरी में भरकर फेंक दिया
भिलाई के सुपेला क्षेत्र में बोरी में बंद मिली महिला की लाश की गुत्थी दुर्ग पुलिस ने सुलझा ली है. जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने शराब के नशे में झगड़े के बाद की थी और दो साथियों के साथ मिलकर शव को अंडर ब्रिज के पास फेंक दिया था.

भिलाई शहर में बोरी के अंदर मिली एक महिला की सड़ी-गली लाश ने पूरे इलाके को दहला दिया था. अब दुर्ग पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में महिला के लिव-इन पार्टनर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है. 13 दिसंबर 2025 को चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास एक नाले में बोरी पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. स्थानीय लोगों को बोरी से तेज बदबू आने लगी थी. जब पुलिस ने बोरी खुलवाई तो अंदर से एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला, जिस पर कीड़े पड़ चुके थे.
टैटू बना पहचान की कड़ी
शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना मुश्किल था, लेकिन महिला के हाथ में बने टैटू और गोदना पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बने. इसी आधार पर जांच आगे बढ़ी और मृतका की पहचान आरती उर्फ भारती बंजारे के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस जांच में सामने आया कि आरती पहले दो शादियां कर चुकी थी और पिछले 4-5 महीनों से सुपेला इलाके में तुलाराम बंजारे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वह शराब और गुटखा पीने की आदी थी और कभी-कभार मजदूरी करने राधिका नगर जाया करती थी.
शराब के नशे में हुआ झगड़ा
पूछताछ में तुलाराम बंजारे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 5 दिसंबर को वह और आरती घर पर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मारा और उसका सिर दीवार से टकरा दिया. आरती जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद तुलाराम ने बेहद बेरहमी से शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की. उसने आरती के शव को मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा, जूट और प्लास्टिक की बोरी में बंद किया और ऊपर से काला प्लास्टिक लपेट दिया. आरती की नाइटी को उसने घर के चूल्हे में जला दिया ताकि सबूत मिट जाएं.
भाई और दोस्त के साथ मिलकर फेंकी लाश
इसके बाद तुलाराम ने अपने भाई गोवर्धन बंजारे और ऑटो चालक दोस्त शक्ति भौयर को विश्वास में लिया. तीनों ने रात करीब तीन बजे शव को ऑटो में रखा और मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन के पास चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज की नाली में फेंक दिया.
अगले दिन तुलाराम ने मोहल्ले में यह अफवाह फैला दी कि आरती अपने पिता का इलाज कराने नागपुर चली गई है. इसी बहाने उसने अपनी मां को भी अपने घर बुला लिया.
CCTV और पूछताछ से टूटा राज
दुर्ग पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शव की खबर देखकर मृतका के परिवार वाले थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की. CCTV फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के दौरान तुलाराम टूट गया और पूरी सच्चाई सामने आ गई.
DSP क्राइम अलेक्जेंटर किरो ने बताया कि तीनों आरोपियों, तुलाराम बंजारे, गोवर्धन बंजारे और शक्ति भौयर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तुलाराम पहले भी हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस ने उसके घर से टूटी चूड़ियां और रस्सी के टुकड़े भी जब्त किए हैं.
खौफनाक अंत
जिस महिला के साथ जिंदगी बिताने का दावा किया गया, उसी ने शराब, गुस्से और शक के बीच उसकी जान ले ली. भिलाई की यह वारदात एक बार फिर रिश्तों में छिपी हिंसा और अपराध की डरावनी तस्वीर सामने लाती है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरपंच पिता की मौत के बाद बेटे ने शव दफनाया तो भड़की हिंसा, अब वजह भी आई सामने










