छत्तीसगढ़ के जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार कार, मौके पर पांच युवकों की मौत

जशपुर के पतराटोली में तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराने पर कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दे दी.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा

न्यूज तक डेस्क

follow google news

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात एक तेज रफ्तार कार अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सीधा एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार पांचों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Read more!

घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में हुई. पुलिस के मुताबिक कार में बैठे युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रहे थे. सभी काफी खुश थे लेकिन रास्ते की यह यात्रा उनके लिए अंतिम साबित हुई. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा थी. अचानक वाहन फिसल गया या झटके से अनियंत्रित हो गया, और देखते ही देखते कार सामने खड़े ट्रेलर में जा घुसी.

अलगा हिस्सा हो चुका था चकनाचूर

टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. कार की हालत इतनी खराब थी कि शवों को निकालने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी.

पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. युवकों की उम्र भी कम बताई जा रही है, जिससे पूरे गांव और इलाके में शोक का माहौल बन गया है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल यह साफ लग रहा है कि तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना हादसे की बड़ी वजह बनी.

ये भी पढें: Chhattisgarh: स्लीपर कोच में मिलेंगे चादर और तकिए, चेन्नई के बाद अब रायपुर रेलवे डिवीजन भी कर रहा तैयारी

    follow google news