छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात एक तेज रफ्तार कार अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सीधा एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार पांचों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में हुई. पुलिस के मुताबिक कार में बैठे युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रहे थे. सभी काफी खुश थे लेकिन रास्ते की यह यात्रा उनके लिए अंतिम साबित हुई. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा थी. अचानक वाहन फिसल गया या झटके से अनियंत्रित हो गया, और देखते ही देखते कार सामने खड़े ट्रेलर में जा घुसी.
अलगा हिस्सा हो चुका था चकनाचूर
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. कार की हालत इतनी खराब थी कि शवों को निकालने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी.
पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. युवकों की उम्र भी कम बताई जा रही है, जिससे पूरे गांव और इलाके में शोक का माहौल बन गया है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल यह साफ लग रहा है कि तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना हादसे की बड़ी वजह बनी.
ये भी पढें: Chhattisgarh: स्लीपर कोच में मिलेंगे चादर और तकिए, चेन्नई के बाद अब रायपुर रेलवे डिवीजन भी कर रहा तैयारी
ADVERTISEMENT

