पिकनिक मनाने नदी किनारे पहुंचे 6 दोस्त...नहाने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Chhattisgarh  News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जमराव गांव में नदी में नहाने के दौरान दो दाेस्ताें की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. SDRF ने दोनों के शव बरामद कर लिया है. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल

Chhattisgarh  News
नहाने के दौरान नदी में डूबे दाे दोस्त

न्यूज तक

• 04:57 PM • 25 Jul 2025

follow google news

Chhattisgarh  News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रायपुर से पिकनिक मनाने गए छह दोस्तों में से दो दोस्तों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये हादसा खारून नदी में नहाने के दौरान हुआ. सूचना पर पहुंची SDRF ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकन तब तक देर हो चुकी थी. 

Read more!

ये घटना दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के जमराव गांव की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान यशवंत और आशीष सरोज के रूप में हुई है. इसके बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

तेज बहाव बना हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर से आए छह दोस्त पिकनिक मनाने के लिए खारुन नदी के जमराव एनीकट पहुंचे थे. यहां वे दोपहर खाना खाने के बाद नहाने के लिए खारून नदी में उतर गए. बताया जा रहा है कि बीती रात तेज बारिश होने पर पानी का बहाव काफी तेज था. इस दौरान नहाते समय ये दोनों नदी में बहते चले गए और कुछ ही देर में दोस्तों के नजरों से ओझल हो गए.

30 मीटर की दूरी पर मिला शव

दानों को डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी. इस बीच SDRF सूचना पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. काफी खोजबीन के बाद शाम को यशवंत का शव एनीकट से लगभग 30 मीटर की दूरी पर मिला. इस बीच अंधेरा हो गया और ऐसे में सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा.

ये पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में क्यों फंस गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य? सामने आई पूरी जानकारी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सुबह होते ही एक बार फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस बीच कुछ ही घंटों बाद आशीष का शव भी मिल गया. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. हदसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने लोगों से की अपील

पद्मश्री तवर ए. एस. पी व प्रवक्ता दुर्ग पुलिस छत्तीसगढ़ ने बताया कि मृतकों के शव को बाहर निकाला लिया गया है और मा प्रकरण में मर्ग दर्ज किया गया है, मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी के तेज बहाव में न उतरने की अपील की है, खासकर बरसात के इस मौसम में जब पानी का स्तर तेजी से बदलता है.

    follow google newsfollow whatsapp