बिना कोचिंग के किया सेल्फ स्टडी, तीसरे अटेम्पट में मिली सफलता, दुर्ग के देवेश साहू बने CGPSC-2024 के टॉपर

छत्तीसगढ़ पीएससी 2024 में दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने 773.5 अंक हासिल कर तीसरे प्रयास में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साधारण परिवार से आने वाले देवेश ने दो साल सेल्फ स्टडी कर यह सफलता पाई और युवाओं को मेहनत व दृढ़ संकल्प का संदेश दिया.

दुर्ग के देवेश साहू बने CGPSC-2024 टॉपर
दुर्ग के देवेश साहू बने CGPSC-2024 टॉपर

रघुनंदन पंडा

follow google news

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दुर्ग जिले के देवेश प्रसाद साहू ने बाजी मारी है. उन्होंने कुल 773.5 अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. देवेश की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगातार संघर्ष का परिणाम है, क्योंकि उन्हें यह उपलब्धि तीसरे प्रयास में हासिल हुई है. 

Read more!

दुर्ग निवासी देवेश एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता भिलाई फेरो स्क्रैप प्लांट में इलेक्ट्रिशियन रहे हैं और अब रिटायर हो चुके हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. देवेश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बस्तर के जगदलपुर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी की. पढ़ाई के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला किया और CGPSC की तैयारी शुरू की. तैयारी के शुरुआती दो सालों तक उन्होंने कोचिंग ली, लेकिन सफलता हाथ न लगने के बाद उन्होंने खुद से पढ़ाई करने का निर्णय लिया. पिछले दो साल से देवेश बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर रहे थे.

घर पर रहा जश्न का माहौल 

देवेश का यह तीसरा इंटरव्यू था. पहले इंटरव्यू में उनकी 219वीं रैंक आई थी, जबकि दूसरे इंटरव्यू में वे 179वीं रैंक पर रहे. दो असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी. इस बार CGPSC 2024 के इंटरव्यू परिणाम में जब वह पहले स्थान पर आए तो परिवार और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई. घर पर जश्न का माहौल रहा, मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने देवेश को बधाइयां दीं. परिवार के साथ स्थानीय लोग भी इस गौरव के क्षण में शामिल हुए.

इस बार CGPSC के टॉप-10 परिणामों ने भी खास संदेश दिया है. टॉप-10 में आठ पुरुष और दो महिलाओं ने जगह बनाई है. पिछले कुछ वर्षों में जहां महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन मजबूत रहा था, वहीं इस साल पुरुष अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया है. प्रथम स्थान दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने हासिल किया दूसरे स्थान पर स्वप्निल वर्मा और तीसरे स्थान पर यशवंत कुमार देवांगन रहे. इनके अलावा पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा ने शीर्ष दस में स्थान सुरक्षित किया है.

246 पदों के लिए जारी किया था विज्ञापन 

CGPSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन पदों के लिए फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसके बाद मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक हुई. मुख्य परीक्षा में सफल रहे 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. अब अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है और उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, जिला रोजगार अधिकारी, पुलिस सेवा सहित कई प्रशासनिक पद शामिल हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद मीडिया से बातचीत में देवेश ने अपनी तैयारी की कहानी साझा की. काली टी-शर्ट पहने देवेश ने कहा, 'मैंने CGPSC में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मैंने तैयारी 2021 से शुरू की थी. दो बार इंटरव्यू दिया एक बार 219वीं और दूसरी बार 179वीं रैंक आई. इस बार तीसरे प्रयास में टॉप किया. मेरा चैलेंज सिर्फ इतना था कि टॉप-10 में जगह बनाऊं. मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई और रोजाना 8 घंटे से अधिक पढ़ाई की. माता-पिता का आशीर्वाद मिला. मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी.'

देवेश की सफलता ने यह साबित कर दिया कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प से उसे हासिल किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ के इस युवा ने राज्य ही नहीं पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा की नई मिसाल पेश की है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं 73 साल पहले वाले गोलू जिनसे मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इन्हें नाम दिया था...

    follow google news