दिल्ली मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी ने खुद को किया किनारा, सामने आ गई पूरी कहानी

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दो नामों का ऐलान किया जिसमें राजा इकबाल मेयर तो जय भगवान यादव डिप्टी मेयर के उम्मीदवार बनाए गए है.

NewsTak

सौरव कुमार

21 Apr 2025 (अपडेटेड: 21 Apr 2025, 05:40 PM)

follow google news

दिल्ली में राजनीतिक उथल-पुथल थमने का नाम ही नहीं ले रहीं है. ऐसे में अब फिर से एकबार यहां की राजनीति गरमाई है जिसमें कि खूब आरोप प्रत्यारोप लग रहें है. इसी कड़ी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अब मेयर का चुनाव होना है. ऐसा माना जा रहा था कि शायद से इसबार आप और बीजेपी में कड़ा मुकाबला हो सकता है. लेकिन ऐसा शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. आप ने मेयर चुनाव से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है जिसके बाद ये लगभग तय है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा.

Read more!

25 अप्रैल को होगा मेयर चुनाव

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 25 अप्रैल को मेयर का चुनाव होना है. ऐसे में आज मेयर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. फिलहाल बीजेपी को छोड़कर अन्य किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं किया है. अब आम आदमी पार्टी भी चुनाव नहीं लड़ेगी और इन्होंने मेयर चुनाव से दूरी का ऐलान कर दिया है.

भाजपा पर लगाया डराने का आरोप

आम आदमी पार्टी के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बीजेपी पर हमला बोला. सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आप के पार्षदों को डराने, धमकाने और लालच देकर अपने पाले में लाने की बात कही है. इसलिए आप ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया हैं. आगे भारद्वाज ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपना मेयर बनाएं और चार इंजन की सरकार से बिना कोई बहाना बनाएं दिल्ली को चलाएं. 

यहां देखें सौरभ भारद्वाज और आतिशी का प्रेस कॉन्फ्रेंस:

ये भी पढ़ें: दिल्ली आ रहे CM उमर अब्दुल्ला के साथ रात 1 बजे फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ, एयरपोर्ट पहुंचते ही बरसे!

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने किया पलटवार

सौरभ और आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटकर करारा जवाब दिया. सचदेवा ने कहा ये जो बोलकर आए थे कि हमें एमसीडी दे दो, हम दिल्ली को साफ कर देंगे. ऐसा कहने वालों ने ही एमसीडी में भी भ्रष्टाचाा किया और अब वह मुंह छिपाते फिर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उनके पास संख्या नहीं है और शायद यही वजह है कि ये मेयर चुनाव से भाग रहे है.

बीजेपी ने उम्मीदवार किए घोषित

आज मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. इसलिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया हैं. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऐलान करते हुए बताया कि राजा इकबाल सिंह को मेयर के पद के लिए तो वहीं जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. अब आम आदमी पार्टी के चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के ऐलान के बाद बीजेपी उम्मीदवारों को निर्विरोध जीतना लगभग तय है.

क्या कहता है चुनावी समीकरण

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारने के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी का ही अगला मेयर होगा. लेकिन अगर मेयर का चुनाव होता तब भी रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में ही होता. दिल्ली के निगम सदन की स्ट्रेंथ 238 है. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, मनोनीत विधायक भी मिला लें तो कुल संख्या 262 होगी. यानी मेयर का चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों को 132 वोट की जरूरत होती. बीजेपी के पास 117 पार्षद, सात लोकसभा सदस्य और 11 मनोनीत विधायकों के वोट मिला दें तो आंकड़ा 135 पहुंच रहा था जो 132 से तीन ज्यादा है. 

यह खबर भी पढ़ें: JNU छात्र संघ चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टला, चुनाव समिति ने क्यों लिया ये फैसला?

    follow google newsfollow whatsapp