मैथ्स वाले अभिनय सर ने बताई मर्दानगी चेक वाले वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

Abhinay sir viral video: मैथ्स वाले अभिनय सर ने SSC प्रोटेस्ट और परीक्षा प्रणाली पर जताई नाराजगी. साथ ही मर्दानगी वाले वीडियो की बताई कहानी. पढ़िए पूरी इनसाइड स्टोरी.

अभिनय सर बोले- '2017 में वर्दी उतार चुका हूं', SSC प्रोटेस्ट की इनसाइड स्टोरी
अभिनय सर ने बताई SSC प्रोटेस्ट की इनसाइड स्टोरी

NewsTak

01 Aug 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 07:41 PM)

follow google news

Abhinay sir viral video: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी 31 जुलाई को देश के अलग-अलग राज्यों से स्टूडेंट्स और शिक्षक SSC को लेकर प्रोटेस्ट किया. लेकिन इसी प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस ने वहां मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर को खदेड़ दिया और कुछ को अरेस्ट कर लिया. सभी 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत अलग-अलग राज्यों से शिक्षक SSC की ओर से आयोजित परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर DOPT  के पास जमा हुए थे.  

Read more!

इस प्रोटेस्ट में देश के कई नामी शिक्षक जैसे नीतू मैम, मैथ्स वाले अभिनय सर, आदि भी पहुंचे थे. लेकिन जब पुलिस ने वहां खदेड़ने शुरू किया तो अभिनय सर किसी तरह से बच गए. न्यूज तक की टीम ने अभिनय सर से फोन के माध्यम से बात की. जिसमें उन्होंने बीते कल क्या कुछ हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मर्दानगी वाली बात पर और ऐसे ही तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. आइए जानते है क्या कुछ अभिनय सर ने.

"एग्जाम सिस्टम पूरी तरह बर्बाद हो चुका"

अभिनय सर से जब पूछा गया कि गुरुवार 31 जुलाई को दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान जो घटित हुआ उसपर अभिनय सर ने कहा कि,  हमारा यही आवाहन था कि हम सारे शिक्षक मिलकर के डीओपीटी मिनिस्टर साहब से मिलेंगे क्योंकि यह जो एग्जाम सिस्टम पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है इस पर बात करेंगे. साथ ही एसएससी के साथ अन्य भर्तियों को कैसे पारदर्शी बनाया जा सकें, बच्चों के भविष्य के लिए क्या स्टेप लिए जाए इसपर बात करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

पुलिस ने अचानक बरसाईं लाठियां

अभिनय सर ने आगे कहा कि हमारा प्लान था कि शांति तरीके से हम डीओपीटी मिनस्टर साहब से मिलेंगे और हम पहुंचे भी. वहीं पर हमसे कहा गया कि आप चार लोग बता दीजिए, उन्हें डीओपीटी मिनिस्टर से मिलवा देते हैं. लेकिन अचानक वहां पुलिस आ धमकी और सबको उठाकर ले जाने लगी, जिसमें की ज्यादातर टीचर्स को डिटेन कर लिया गया और उन्हें रात तक बिठाकर रखा गया.

ये भी पढ़ें: 'सीएम पद की शपथ से पहले पति ने पूछा कौनसी शर्ट पहनूं...' रेखा गुप्ता ने सुनाया वो मजेदार किस्सा 

DOPT वालों ने ही भेजा था हमें जंतर-मंतर

जैसे ही बच्चों को पता चला कि हमारे शिक्षकों के साथ ऐसा हो रहा है वो भी पहुंच गए. फिर डीओपीटी वालों ने ही हमें जंतर-मंतर पर जाकर बैठने तो कहा और आश्वसान दिया कि दो दिन के अंदर डीओपीटी मिनिस्टर साहब से मिलवाएंगे. फिर एसएससी वालों ने हमें एक डायरेक्टर साहब हैं से मिलवाया लेकिन हमें उनसे कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

डायरेक्टर साहब ने हमारे इश्यू को बनाया मजाक

अभिनय सर ने कहा, डायरेक्टर साहब को जब हमने बताया कि 25 तारीख के पेपर वाला 24 तारीख वाले पेपर का 70% रिपीट आ गया था तो वो हंसने लगे. डायरेक्टर ने कहा ये तो अच्छी बात है ना कि 24 तारीख वाला प्रश्न पत्र देखकर स्टूडेंट उसको नहीं पढ़ता और अगले दिन वहीं प्रश्न देखकर सरप्राइज हो जाता. इस पर अभिनय सर ने कहा कि यह तो पेपर लीक जैसा मामला हो गया. 

फिर जब 100 रुपए वसूलने वाली बात आई तो अभिनय सर ने कहा कि 100 लो लेकिन अगर आपको लगता है कि बच्चे ने गलत सवाल को ही गलत बताया तो उसका पैसा रिफंड कर दो तो. फिर डायरेक्टर साहब कहते हैं कि आप कैसी बातें कर रहे हो पैसा मेरी जेब में नहीं जाता ये तो सरकार के पास जाता है उसी से तो रोड बन रही है. 

सीपीओ के रिजल्ट पर क्या बोले डायरेक्टर साहब?

जब अभिनय सर ने सीपीओ के रिजल्ट नहीं आने वाली बात बोली तो डायरेक्टर साहब का जवाब आया कि रिजल्ट बना हुआ है, लैपटॉप ले जाइए. इसपर अभिनय सर को भी बुरा लगा कि उन्हें थोड़ी डालना है रिजल्ट. अभिनय सर ने कहा कि मैं बच्चों को रिप्रेजेंट कर रहा हूं, बच्चों को बोल कर दिखाओ की लैपटॉप ले जाइए...वो तो अस्तर पंजर भी नहीं छोड़ेंगे.

मर्दानगी वाली वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

अभिनय सर से मर्दानगी वाली बात को लेकर जब सवाल पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है. दरअसल वहां संसद चल रही थी और वो बोलो मत, बोलो मत कर रहे थे. इसी बीच मैंने कहा कि आराम से बात करो तो पुलिस वाले ने कहा कि वर्दी पहन के दिखाओ तब समझ में आएगा. इसपर मैंने जवाब दिया कि 2017 में वर्दी पहनकर उतार चुका हूं. फिर वो बोलने लगा की वर्दी में रहने के लिए आदमी को मर्द होना चाहिए.

हालांकि अभिनय सर ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दी क्योंकि अभिनय ने कहा कि वहां जो मौजूदा स्थिति थी उसमें पुलिस वालों के ऊपर भी प्रेशर होता है जिसे मैं अच्छे से समझता हूं. हम लोग टीचर्स है, हमें आदत है कब कितना कहां कैसे बोलना है. पुलिस को उतनी आदत नहीं होती, तो उस चीज के लिए मैंने तो इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं माना था.

पुलिस के हाथ से कैसे निकले अभिनय सर?

अभिनय सर ने कहा कि बहुत सारे बच्चे थे, लोग थे जब पुलिस डिटेन कर रही थी. इसी बीच मेरे साथ जो लोग और बच्चे थे उन्होंने कहा कि हम बाद में बात करेंगे और मैं वहां से निकल गया. क्योंकि किसी ना किसी को तो पूरे दिन आवाज उठाने के लिए बचना था और वहां से ज्यादातर टीचर डीटेन हो गए थे. 

क्या टीचर्स किसी पार्टी और सांसदों को रहें अप्रोच?

अभिनय सर ने कहा, नहीं नहीं टीचर्स बिल्कुल नहीं करते. हमने तो कहा देखिए आज हमें आवाज उठाने की जरूरत सिर्फ इसीलिए पड़ रही है कि विपक्ष कमजोर हो गया है. विपक्ष को ठीक तरीके से आवाज उठानी नहीं आ रही है. आज इसीलिए टीचर्स को आवाज उठानी पड़ रही है. 

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी को आखिर मैसेज भेजकर यमुना नदी में कूदा युवक, पुलिस ने जान बचाई तो पता चली चौंकाने वाली वजह!

    follow google news