पत्नी को आखिर मैसेज भेजकर यमुना नदी में कूदा युवक, पुलिस ने जान बचाई तो पता चली चौंकाने वाली वजह!
पुल पर मौजूद कुछ पुलिस अधिकारियों की नजर नदी में डूब रहे लोकेंद्र पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत उन्होंने बिना देर किए आसपास मौजूद नाविकों को सूचित किया.
ADVERTISEMENT

राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी जान देने की कोशिश की और वह यमुना नदी में जाकर कूद गया.
बुधवार को पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय एक शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पुलिस और दो नाविकों की मुस्तैदी से उसकी जान बच गई.
क्या है पूरा मामला?
घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे सिग्नेचर ब्रिज पर हुई. जहां लोकेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचा. पुलिस के अनुसार, लोकेंद्र ने नदी में कूदने से पहले अपनी पत्नी को एक मैसेज भेजकर अपने इरादे भी बताए. इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन और बटुआ मोटरसाइकिल पर ही छोड़ दिया और यमुना में छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें...
पुल पर मौजूद कुछ पुलिस अधिकारियों की नजर नदी में डूब रहे लोकेंद्र पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत उन्होंने बिना देर किए आसपास मौजूद नाविकों को सूचित किया. दो नाविक तुरंत मौके पर पहुंचे और लोकेंद्र को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
लोकेंद्र को तत्काल मजनू का टीला स्थित तिब्बती कैंप की एक डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां उसे होश आया. पुलिस की पूछताछ में लोकेंद्र ने बताया कि पत्नी से हुए झगड़े के बाद वह गहरे मानसिक तनाव में था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. सूचना मिलने पर लोकेंद्र की पत्नी अपने भाई के साथ डिस्पेंसरी पहुंची और उसे अपने साथ घर ले गई. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.