भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. ऐसे में देश अलर्ट मोड पर है. इस क्रम में दिल्ली के ITO स्थित PWD भवन छत पर एक एयर रेड सायरन को टेस्ट किया. ये टेस्टिंग दोपहर लगभग 3 बजे शुरू हुई, जो कि 15-20 मिनट तक चला. सायरन के परीक्षण का मकसद देश की राजधानी में किसी भी तरह की आपात स्थितिकी तैयारी को परखना था.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इनमें अधिकतर टूरिस्ट थे. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद हाल के दिनों में ड्रोन व मिसाइल हमलों की घटनाएं भी सामने आई हैं.
घबराने की जरूरत नहीं- प्रशासन
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी दी कि राजधानी की ऊंची इमारतों पर ऐसे सायरन लगाए जा रहे हैं. इनकी रेंज 8 किलोमीटर तक है और इन्हें एक सिंगल कमांड सेंटर से संचालित किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आज रात ऊंची बिल्डिंग पर 40-50 सायरन लगाए जाएंगे. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ये सिर्फ एक परीक्षण है, किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
पाक की तरफ से हुआ था हमला
बता दें कि गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए. इसके बाद दिल्ली की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. इसे लेकर न्यायालयों, जल संयंत्रों, विदेशी दूतावासों, सरकारी कार्यालयों, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजारों और मॉल में सतर्कता बरती जा रही है.
चाक चौबंद की गई सुरक्षा
आजतक की खबर के अनुसार, भी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. इस बीच रात में होने वाली गश्त को भी बढ़ा दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी जोन के विशेष आयुक्त अपने डिप्टी कमिश्नर्स के साथ बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने कहा- अल्लाह ताला से दुआं है कि जल्दी... बलूचिस्तान जाऊं
ADVERTISEMENT