Bharat Taxi APP: 1 जनवरी से दिल्ली वासियों को भारत टैक्सी ऐप की सौगात, अब कैब बुकिंग में NO झंझट, जानिए पूरी डिटेल

Bharat Taxi APP Launch: 1 जनवरी 2026 से दिल्ली में भारत टैक्सी ऐप की शुरुआत होने जा रही है, जो बिना सर्ज फीस के सस्ती, सुरक्षित और पारदर्शी कैब सेवा का दावा करता है. इस सरकारी पहल वाले ऐप में बाइक, ऑटो और कैब की सुविधा मिलेगी, ड्राइवरों को 80% से ज्यादा किराया मिलेगा और यात्रियों को महिला ड्राइवर चुनने का विकल्प भी होगा. जानिए ऐप के फीचर्स और फायदे.

Bharat Taxi App
भारत टैक्सी ऐप(फोटो- bharattaxiapp.com)

हिमांशु मिश्रा

follow google news

Bharat Taxi APP: आज की तारीख में अगर आपको कहीं जाना-आना हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. आप झट से अपने फोन में ओला, ऊबर, रैपिडो जैसे एप खोलते हैं और जहां जाना होता है वहां के लिए बाइक, ऑटो, कैब बुक कर लेते है. लेकिन परेशानी तब आती है जब बारिश हो रही हो या पीक टाइम हो और 200 रुपए की राइड अचानक से 300 के आसपास पहुंच जाए.

Read more!

इन्हीं सब समस्याओं से निपटने के लिए नए साल की शुरुआत के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नई टैक्सी सर्विस शुरू होने जा रही है. 1 जनवरी 2026 से दिल्ली में भारत टैक्सी ऐप की ऑफिशियल लॉन्चिंग हो रही है, जो कि आपको बेहद ही सुखद-सुरक्षित यात्रा कराने का दावा करती है वो भी बेहतर प्राइस में. सरकार की पहल से शुरू हो रही यह सर्विस ओला, ऊबर और रैपिडो जैसे सर्विस के ऑप्शन के तौर पर देखी जा रही है. आइए जानते हैं भारत टैक्सी सर्विस से जुड़ी हर वो जानकारी जो आपके लिए है जरूरी. 

भारत टैक्सी ऐप क्या है?

पहले इस एप के बारे में डिटेल में समझते हैं. तो भारत टैक्सी ऐप एक मोबाइल बेस्ड कैब बुकिंग प्लेफॉर्म, जो कि अन्य सभी कैब सर्विस प्रोवाइडर्स की तरह ही फोन से काम करेगा. हालांकि इसका इंटरफेस आसान रखा गया है और भारतीय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है. इस ऐप के माध्यम से आप लोकल और आउटस्टेशन दोनों ही तरह की बुकिंग रियल टाइम में कर सकते हैं. यह सर्विस सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के साथ मिलकर शुरू हुई है और ऐसा कहा जा रहा है कि यह ऐप ड्राइवरों की हक की बात भी करता है. 

सबसे बड़ा फायदा- सर्ज फीस से मिलेगा छुटकारा

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको सर्ज फीस से छुटकारा मिलेगा. सर्ज फीस यानी जब पीक टाइम या मौसम खराब होता है तो कंपनियां अचानक से रेट बढ़ा देती है. अगर आपने ओला, ऊबर या फिर फूड डिलीवरी ऐप अगर यूज किया होगा तो शायद आपको भी इस चीज का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन भारत टैक्सी ऐप में कोई भी सर्ज फीस नहीं लगेगा जिससे की लोगों को काफी राहत मिलेगी. 

ड्राइवरों को मिलेगा 80% से ज्यादा किराया

कहा जा रहा है कि भारत टैक्सी ऐप में ड्राइवरों के लिए भी खास ध्यान रखा गया है. जो भी किराया होगा उसका 80% से ज्यादा ड्राइवरों को मिलेगा, जिससे की उनकी आमदनी बढ़ेगी और वे बिना किसी प्रेशर के बेहतर सर्विस देंगे. कई बार देखा जाता है कि ड्राइवर प्राइवेट टैक्सी प्रोवाइडर्स के प्रेशर और मनमानी से ज्यादा परेशान होते है. लेकिन यह ऐप ड्राइवरों की जिंदगी को भी और बेहतर बनाएगा.

साथ ही भारत टैक्सी ऐप से ड्राइवर्स को स्थायी कमाई का मौका भी मिलेगा. कंपनी का कहना है कि ड्राइवर्स के लिए कम कमीशन, टाइमली पेमेंट और रियल टाइम में टेक्निकल सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ड्राइवर्स को भी फायदा मिलेगा.

56 हजार ड्राइवरों ने कराया रजिस्ट्रेशन

भारत टैक्सी ऐप के लॉन्चिंग से पहले ही ड्राइवरों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी की वजह से लगभग 56 हजार ड्राइवरों ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस उत्साह को देखते हुए सरकार ने उम्मीद बताया है कि शुरुआती दिनों से लोगों को इसका लाभ मिल सकता है.

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

इस ऐप में यात्रियों को बाइक, ऑटो और कैब तीनों की सुविधाएं मिलेंगी. यात्री अपने कंफर्ट के हिसाब से छोटे से लेकर लंबी दोनों ही यात्रा के लिए अपने पसंद की सर्विस सिलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही इस एप की खास बात यह भी है कि महिला यात्री को महिला ड्राइवर चुनने का भी ऑप्शन दिया गया है.

यात्रियों को बाइक, ऑटो और कार तीनों की मिलेगी सुविधा.(फोटो- bharattaxiapp.com)

पैसेंजर्स के लिए क्या कुछ खास?

भारत टैक्सी ऐप ड्राइवर्स के साथ-साथ पैसेंजर्स के लिए भी कई सुविधाएं देगा. आप इसमें रियल टाइम ट्रैंकिग, 24x7 कस्टमर सपोर्ट, पेमेंट के लिए कैश-डिजिटल दोनों ऑप्शन के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. कैब सर्विस का फोकस फैमिली ट्रैवल्स से लेकर टूरिस्ट तक हैं, ताकि हर वर्ग को इसका फायदा और अनुभव मिलें.

प्लेस्टोर पर लाइव हुआ ऐप

भारत टैक्सी ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो गया है जो कि ट्रायल और फीडबैक पर्पस से किया गया है. कोऑपरेटिव का कहना है कि इस ऐप का iOS वर्जन भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. आपको यह भी बता दें कि फिलहाल यह ऐप दिल्ली और गुजरात में ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है. हालांकि लोगों को यह सलाह दी जाती है कि गूगल प्ले स्टोर से Bharat Taxi ऐप को ध्यान से डाउनलोड करें और वहीं ऐप डाउनलोड करें जो सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरूरी, पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

    follow google news