Delhi BMW Accident: दिल्ली में हुए BMW हादसे की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी गगनप्रीत ने दुर्घटना में घायल नवजोत और उनकी पत्नी को जिस Nulife अस्पताल में भर्ती कराया था, उस अस्पताल के मालिक से उसका करीबी रिश्ता है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम Nulife अस्पताल पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन की.
ADVERTISEMENT
अस्पताल से आरोपी का कनेक्शन
सोमवार को गगनप्रीत ने दावा किया था कि उसने घायलों को 19 किलोमीटर दूर इस अस्पताल में इसलिए पहुंचाया क्योंकि कोरोना काल में उसकी बेटी का इलाज वहां बेहतर तरीके से हुआ था. लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की पहले से अस्तपताल में पहले से ही पहचान थी. पुलिस अब इस नए एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
ये पढ़ें: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के बाद एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने!
डिप्टी सेक्रेटरी की हुई थी मौत
बात दें कि रविवार को धौला कुआं इलाके में हुए एक हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत नवजोत सिंह की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ये हादसा उस समय हुआ दोनों बाइक थे और बंगला साहिब गुरुद्वारे से वापस घर लौट रहे थे. लेकिन इसी बीच नवजोत की बाइक को एक BMW कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
हादसे के वक्त गाड़ी में थे बच्चे
हादसे के समय आरोपी गगनप्रीत की कार में उसके बच्चे भी मौजूद थे. सामने की सीट पर पति के साथ उसकी छह साल की बेटी थी, जबकि चार साल का बेटा और नौकरानी पीछे बैठे थे. पुलिस पूछताछ में गगनप्रीत ने बताया कि टक्कर के बाद उसने अपनी घायल बेटी को वहीं छोड़ दिया और नवजोत व उनकी पत्नी को वैन में डालकर अस्पताल पहुंचाने कोशिश की.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के बाद एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने!
ADVERTISEMENT