Major Car Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नौगांवा थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया. सेना के मेजर विक्रम गुप्ता की पत्नी वैशाली वाजपेई की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी रिहाना गंभीर रूप से घायल है. हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ADVERTISEMENT
छुट्टी रद्द होने पर लौट रहे थे मेजर
मेजर विक्रम गुप्ता, जो दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहते हैं, अपनी पत्नी वैशाली और बेटी रिहाना के साथ कोटा में रिश्तेदारी में गए थे. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सेना मुख्यालय ने सिपाहियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं. इस सूचना के बाद मेजर अपने परिवार के साथ दिल्ली लौट रहे थे. वैशाली और रिहाना उन्हें छोड़ने के लिए साथ जा रही थीं.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension के बीच अचानक दिल्ली में बज उठा War सायरन!
टायर फटने से हुआ हादसा
नौगांवा थाना पुलिस के अनुसार, हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 82 नंबर पुलिया के पास हुआ. मेजर की कार का अचानक टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. हादसे में कार का गेट खुल गया और वैशाली व रिहाना सड़क पर गिरकर गाड़ी के नीचे आ गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के वाहन चालक मौके पर रुके और घायलों को तुरंत एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस से अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया.
वैशाली की मौत, रिहाना की हालत गंभीर
अस्पताल में डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रिहाना की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज अलवर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद मेजर विक्रम और उनके परिवार में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह खबर भी पढ़ें: थार सवार बजा रहा था हॉर्न, गार्ड ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
ADVERTISEMENT