Delhi ashram sexual scandal: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ रही 17 छात्राओं के साथ छेडछाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. स्वामी चैतन्यनंद पर आरोप है कि उसने ईडब्ल्यूएस(EWS) के तहत पीजीडीएम कोर्स कर रही छात्राओं के साथ अश्लील मैसेज भेजे, अपशब्दों का प्रयोग किया और शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
4 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत
इस मामले में 4 अगस्त 2025 को पी.ए. मुरली, प्रशासक, श्री शृंगेरी मठ एवं उसकी संपत्तियों की ओर से वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में लिखा गया था संस्थान में मौजूद कुछ महिला फैकल्टी और अधिकारी छात्राओं को आरोपी की मांग पूरा करने के लिए उकसाते और दबाव डालते थे. इस वजह से कई छात्राओं को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेलना पड़ा.
छात्राओं ने बताई ये बात
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 32 महिला छात्रों का बयान दर्ज किया. इसमें 17 छात्राओं ने आरोपी स्वामी पर अपशब्द बोलने, अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. छात्राओं ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वहां के महिला फैकल्टी और अधिकारी उनपर दवाब डालने लगे. पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी ने लंबे समय तक छात्राओं को डराया-धमका और उनका शोषण करने के लिए प्रयासरत रहा.
पुलिस ने कार्रवाई की तेज
इस मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाने में धारा 75(2)/79/351(2) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस वहां मौजूद हर एक साक्ष्य जुटा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट से जब्त एनवीआर/हार्ड डिस्क को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है. 16 पीड़िताओं के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय जेएमएफसी, पटियाला हाउस कोर्ट्स के समक्ष दर्ज किए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का लास्ट लोकेशन आगरा मिला है.
जांच में सामने आए चौंकाने वाली बात
जांच में यह भी पता चला कि संस्थान के बेसमेंट में एक वोल्वो कार खड़ी थी, जिस पर 39 UN 1 नंबर की फर्जी राजनयिक प्लेट लगी हुई थी. पुलिस ने बताया कि इस कार का इस्तेमाल आरोपी कर रहे थे और इसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, और छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें: DUSU Elections 2025: NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी के हार के पीछे के क्या ये हैं 5 कारण?
ADVERTISEMENT