CRPF जवान बना पाकिस्तान का जासूस? NIA ने दिल्ली से किया अरेस्ट, गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप

CRPF Jawan arrested: दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मोटी राम जाट को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक फोटो.

प्रतीकात्मक फोटो.

न्यूज तक

• 08:40 PM • 26 May 2025

follow google news

CRPF Jawan arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है. इस जवान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. आरोपी जवान का नाम मोटी राम जाट बताया जा रहा है. वो CRPF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था.

एनआईए के अनुसार, मोटी राम जाट साल 2023 से लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था. इसके बदले में उसे विभिन्न माध्यमों से आर्थिक लाभ भी मिलते थे.

Read more!

जवान की गतिविधियों पर थी नजर

जांच एजेंसियों ने उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी हुई थी. जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी जवान ने कई सुरक्षा नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. इसके बाद उसे एनआईए को सौंपा गया है.

CRPF ने क्या कहा ?

इस मामले में सीआरपीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोटी राम जाट को 21 मई 2025 से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई संविधान और सीआरपीएफ नियमों के तहत की गई है.

NIA की हिरासत में है आरोपी

एनआईए ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 6 जून 2025 तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि जवान ने किस-किस को कौन-सी जानकारी दी और क्या इसमें और लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi: 1 जुलाई से दिल्ली में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा फ्यूल, ANPR कैमरे करेंगे निगरानी

    follow google newsfollow whatsapp