दिल्ली: सेंट कोलंबस स्कूल के 10वीं के छात्र की मौत मामले में 4 टीचर सस्पेंड, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

दिल्ली में 10वीं के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो प्लेटफार्म से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने सुसाइड नोट में स्कूल के टीचर्स पर मेंटल प्रेशर का आरोप लगाया है. वहीं छात्र के चाचा ने इसे हत्या बताया है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और 4 स्कूल स्टाफ को सस्पेंड किया गया है.

Delhi student suicide News
दिल्ली में 16 साल के लड़के ने सुसाइड नोट लिखकर दे दी अपनी जान.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजधानी दिल्ली से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. बीते मंगलवार यानी 18 नवंबर को अपने घर से उत्साहित होकर ड्रामा क्लब के लिए निकले 16 साल के शौर्या(Shoorya) ने कुछ ऐसा कर दिया जिसका कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. घर से खुश होकर निकले 10वीं के छात्र ने कुछ ही घंटे बाद ही अपनी जान दे दी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में BLK अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपने अंगों की दान करने के साथ ऐसी-ऐसी बातें लिखी है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई है. उधर लड़के के परिजन इसे सुसाइड की जगह हत्या बता रहे है.

Read more!

सेंट कोलंबस स्कूल का है स्टूडेंट

16 साल का शौर्या दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था. मंगलवार को वह उत्साहित होकर ड्रामा क्लब जाने के लिए घर से निकला लेकिन दोपहर 2:34 बजे उसने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे कूद गया और उसकी जान चली गई. इस मामले में लड़के के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है. 

सुसाइड नोट में लिखी ये पंक्तियां

स्टूडेंट ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने कई टीचर्स पर काफी लंबे समय से मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने अपने काम कर रहें अंगों को दान करने की भी बात कही है. नोट में कहा गया कि स्कूल में होने वाली इस लगातार परेशानी ने उसे भीतर तक तोड़ दिया था. वहीं लड़के ने अपने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा कि, 'मेरे पैरेंट्स ने मेरे बहुत कुछ किया. आई एम सॉरी, मैं उनको कुछ नहीं दे पाया. सॉरी भैया, मैं बद्तमीज था. सॉरी मम्मी आपका इतनी बार दिल तोड़ा, अब आखिरी बार दिल दुखाऊंगा.'

छात्र के पिता ने लगाया आरोप

मृतक छात्र के पिता ने भी आरोप लगाया कि उनका बेटा पिछले कई महीनों से स्कूल में अपने साथ होने वाले बर्ताव से परेशान था. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार बेटे की हालत को लेकर चिंता जताई, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ. वहीं एक पेरेंट्स ने भी आरोप लगाया कि उनका बच्चा भी पढ़ता है और अगर कोई बच्चा उसे परेशान करता है तो टीचर कुछ नहीं करती है.

लोगों ने स्कूल के बाहर दिया धरना

मामला बढ़ा और जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने हाथ में 'We Want Justice' और कई पोस्टर्स लेकर स्कूल के बाहर धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बताया की इस इलाके में BNSS 163 लागू है और धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति है. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वापस भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

स्टूडेंट के दोस्तों ने बताई ये बात

मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि सारी सच्चाई सामने आ सकें. इसी कड़ी में उन्होंने स्टूडेंट के दोस्तों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह(शौर्या) काफी मस्त स्वाभाव का लड़का था. उसने कभी हमें नहीं बताया कि उसे कोई परेशानी भी है और वह हमेशा की तरह की रहता था.

स्टूडेंट के चाचा ने लगाया बड़ा आरोप

इस मामले में स्टूडेंट के चाचा प्रवीण पाटिल ने साफ कहा है कि यह सुसाइड नहीं हत्या है. उन्होंने आजतक से बातचीत में दावा किया है कि प्ले के प्रैक्टिस के दौरान वह फिसल गया था, तब उसे बहुत डांटा गया था. कुछ दिन पहले उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी.

स्कूल के 4 स्टाफ सस्पेंडेड

इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए लोगों में हेडमिस्ट्रेस (कक्षा 4 से 10), कक्षा 9 और 10 की कोऑर्डिनेटर और दो शिक्षक शामिल है. पुलिस ने भी इनके खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज कर रखा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस को जो शिकायत मिली थी उस पर एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और हर घटनाक्रम की पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल दो घटनाक्रम की जांच की जा रही है जिसमें की एक कंधे पर धक्का मारने की बात और दूसरा प्ले के प्रैक्टिस में स्लिप होने पर स्कूल का व्यवहार शामिल है. पुलिस इस मामले में सबका स्टेटमेंट दर्ज करने में लगी हुई है.

इनपुट- संजय शर्मा/अरविंद ओझा

यह खबर भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव, कई इलाकों में कोहरे की वापसी, एयर क्वालिटी अभी भी खराब

    follow google news