Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव, कई इलाकों में कोहरे की वापसी, एयर क्वालिटी अभी भी खराब
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. गुरुवार सुबह राजधानी का औसत AQI 392 दर्ज किया गया, जबकि अक्षरधाम, पंजाबी बाग और मोती बाग में AQI 439 तक पहुंच गया. कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा. इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और लोगों में हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार इसमें अभी राहत की काई संभावना नहीं है.

Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में वायु पॉल्यूशन अभी भी बना हुआ है. 20 नवंबर को औसत AQI 392 दर्ज किया गया जो बहुत ज्यादा खराब श्रेणी के काफी करीब है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास बारिश होने की संभावना अभी नहीं है. यानी वायु पॉल्यूशन से फौरी तौर पर राहत मिलती नहीं दिख रही है.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-NCR में 24 घंटों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. यहां अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री से 28.3 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.2 से 13.5 डिग्री सेंटग्रेड तक रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.5 ज्यादा है. वहीं, पालम में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.8 कम है.
विजिबिलिट का रहेगा असर
न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से माइनस 1.3 से प्लस 0.6 डिग्री तक का अंतर दिखा. इससे पता चलता है कि दिन और रात में ठंड का अहसास देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. हवा की गति कम रहने से पॉल्यूशन का फैलाव कम रहेगा, लेकिन कई स्थानों पर पॉल्यूशन से विजिबिलिट पर असर रहेगा.
राजधानी में छाई रही स्मॉग की चादर
ANI के मुताबिक, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी में जहरीले स्मॉग की चादर छाई रही. यहां सुबह 9 बजे AQI 399 पर पहुंच गया. बुधवार के मुकाबले AQI में कोई सुधार नहीं हुआ. शहर के कई हिस्सों में घना स्मॉग छाया रहा. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और हेल्थ से जुड़ी चिंताएं बढ़ गई. CPCB के डेटा के मुताबिक, इंडिया गेट पर AQI 400 तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें...
देखें क्या रहा दिल्ली के अलग अलग इलाकों का AQI
- अक्षरधाम - 420
- धौला कुआं - 423
- ITO और इंडिया गेट - AQI 400
- मोती बाग - 439
- पंजाबी बाग - 439
जानिए क्या है हवा की गुणवत्ता का मानक
0 – 50 अच्छा (Good)
51 – 100 संतोषजनक (Satisfactory)
101 – 200 मध्यम (Moderate)
201 – 300 खराब (Poor)
301 – 400 बहुत खराब (Very Poor)
401 – 500 गंभीर (Severe)
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर के दो वीडियो आए सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया सही










