दिल्ली में 16 साल के लड़के ने कार से युवक को 600 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद वारदात

Delhi Accident Video: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 16 साल के नाबालिग ड्राइवर ने युवक को 600 मीटर तक कार से घसीटा, CCTV में कैद हुई वारदात. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

NewsTak

NewsTak

• 05:58 PM • 27 Aug 2025

follow google news

राजधानी दिल्ली से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 16 साल के लड़के ने गाड़ी से पहले एक इंसान को टक्कर मारा और फिर लगभग 500-600 मीटर तक उसे ड्रैग करके ले गया. फिर चालक कार लेकर फरार हो गया है. हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग ड्राइवर को पकड़ लिया है.

Read more!

कैसे हुआ हादसा?

यह पूरा मामला दिल्ली के समयपुर बादली इलाके का है. यहां 23 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे एक रेड कलर की आई टेन(i-10) ने युवक को टक्कर मारा और फिर घसीट दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 साल के सुजीत मंडल के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक महज 16 साल का है और कार चलाते समय उसने अचानक से गाड़ी मोड़ दी जिससे यह हादसा हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी कहानी

सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक रेड कलर की आई टेन(i-10) ने शख्स को टक्कर मार दी और जब वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की तो वह कार लेकर भाग गया. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

डीसीपी ने बताई ये बात

इलाके के डीसीपी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद ही तुरंत टीम बनाकर गाड़ी की तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर क्लियर नहीं दिखने पर पुलिस ने प्रॉबेबल नंबर्स की लिस्ट निकाली. फिर रेड कलर की आई 10 की तलाश कर आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच जारी है.

यहां देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज

यह खबर भी पढ़ें: AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ बोलीं – ‘भाजपा के आगे नतमस्तक नहीं हुए तो छिन जाएगा पद’

    follow google news