Delhi BMW Accident: देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको हिला दिया है. यहां वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) (Department of Economic Affairs) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत नवजोत सिंह (Deputy Secretary Navjot Singh) की अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब से घर लौट रहे थे लेकिन तभी एक तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं अब इस हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो आया सामने
इस दुर्घटना के दौरान नवजाेत सिंह बाइक से पत्नी के साथ घर जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि BMW कार पलट गई और नवजोत की बाइक उसके नीचे दब गई. हादसे में नवजोत और उनकी पत्नी खून से लथपथ हालत में सड़क पर घायल पड़े थे. इस दौरान कुछ लोग उनकी वीडियो बनाने लगे थे. वहीं कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय BMW कार को एक महिला चला रही थी और उसका पति भी साथ था. इस घटना के दौरान नवजोत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए थे. अब इस हादसे का वीडियो (Delhi BMW Accident Video) सामने आया है. बता दें कि इस हादसे के बाद नवजोत और उनकी पत्नी को 20 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया. यहां नवजोत सिंह ने दम तोड़ दिया.
सामान ढोने वाली गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल!
बताया जा रहा है कि जिस नवजोत और उनकी पत्नी को उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वह एक सामान ढोने वाली गाड़ी थी. इस गाड़ी पर उनके खून के निशान दिखाई दे रहे हैं. इस बीच अब नवजोत के परिवारवालों ने सवाल उठाया कि उन्हें क्यों 20 किलोमीटर दूर अस्पताल में ले जाया गया.
मां का रो रो कर बुरा हाल
इस बीच अब नवजोत सिंह की मां का बयान भी सामने आया है. नवजोत की मां ने रोते हुए कहा, "मेरा बच्चा चला गया, बहुत नाइंसाफी हुई है मेरे बच्चे के साथ. मेरी बहू भी अस्पताल में है." उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उनकी बहू बेहोश हो गई थी और जब उसे होश आया तो उसने खुद को अस्पताल में पाया.
ये भी पढ़ें: भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत...बाइक को BMW कार ने मारी थी टक्कर
ADVERTISEMENT