Delhi BMW Accident: भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत...बाइक को BMW कार ने मारी थी टक्कर

Delhi BMW Accident: रविवार रात दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक सड़क हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल को एक BMW कार ने टक्कर मारी थी.

 दिल्ली में सड़क हादसे में भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत. (Photo: ITG)
दिल्ली में सड़क हादसे में भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत. (Photo: ITG)

अरविंद ओझा

15 Sep 2025 (अपडेटेड: 15 Sep 2025, 10:25 AM)

follow google news

Delhi BMW Accident: देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रिंग रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह (Deputy Secretary Navjot Singh) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब 35 वर्षीय नवजोत और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे. इस बीच एक BMW कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में नवजोत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Read more!

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, ये घटना रविवार रात उस समय हुई जब नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब से अपने घर हरि नगर वापस जा रहे थे. इस दौरान धौला कुआं के रिंग रोड पर एक BMW कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत और उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.

महिला चला रही थी BMW कार

हादसे के बाद राहगीरों की मदद से नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को तुरंत पास के न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि BMW कार महिला चला रही थी. इस हादसे में आरोपी महिला और उसके पति भी घायल हुए हैं और वे भी अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पुलिस को दोपहर में धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की तरफ ट्रैफिक जाम की पीसीआर पर शिकायत मिली थी. इस दौरान जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें एक BMW कार सड़क पर तिरछी खड़ी मिली, वहीं एक मोटरसाइकिल डिवाइडर के पास मेट्रो पिलर नंबर 57 के पास पड़ी थी. साउथ-वेस्ट दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ने कहा, 

'हमें पीसीआर कॉल मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई. वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी दंपति के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. हम सख्त कानूनी कदम उठाएंगे.'

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने हिट एंड रन और मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और हादसे की सही वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें: UP: जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, अयोध्या से काशी जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत और 9 घायल!

    follow google news