दिल्ली: नहीं थम रहीं AAP की मुश्किलें, पार्टी की इकलौती किन्नर पार्षद ने इस्तीफा दे तगड़ा झटका दिया

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली की राजनीति ठंडी होने का नाम ही नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी(AAP) की इकलौती ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने पार्टी का दामन छोड़ नई पार्टी IVP ज्वॉइन कर लिया है.

NewsTak

न्यूज तक

• 06:14 PM • 21 May 2025

follow google news

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली की राजनीति हालिया दिनों में फिर से ज्यादा गरमा गई है. यहां की राजनीति में लगातार उथल-पुथल मचा हुआ है. इसी बीच दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर ने आम आदमी पार्टी (AAP) को अलविदा कह दिया और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) का दामन थाम लिया. यह कदम दिल्ली की नगर राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है.

Read more!

AAP से इस्तीफों का सिलसिला

बॉबी किन्नर सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 से MCD पार्षद हैं. वह AAP की 16वीं पार्षद हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ी है. इससे पहले, शनिवार को 15 अन्य पार्षदों ने भी AAP से इस्तीफा देकर IVP की नींव रखी थी. इन सभी नेताओं का कहना है कि AAP में उनकी आवाज दबाई जा रही थी और इलाकों में विकास कार्य ठप पड़े हैं.

"विकास रुका, सुनवाई नहीं"

मीडिया से बातचीत में बॉबी किन्नर ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, "लोगों में भारी नाराजगी है क्योंकि उनके इलाकों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा. पार्टी में पार्षदों की बात नहीं सुनी जाती. MCD की सदन की कार्यवाही कभी-कभी तो 5 मिनट में खत्म हो जाती है. ऐसे में जनता के मुद्दे कैसे उठेंगे?" बॉबी ने साफ कहा कि वह जनता के हित में काम करना चाहती हैं, और इसलिए उन्होंने IVP में शामिल होने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेखा सरकार ने चलाई विधायकों के LAD फंड पर कैंची, अब 15 करोड़ की जगह मिलेंगे सिर्फ इतने रुपए

IVP का मकसद: "राजनीति नहीं, जनसेवा"

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने बताया कि IVP का गठन जनता की भलाई के लिए किया गया है. उन्होंने कहा, "हमारे पास अन्य दलों में जाने का विकल्प था, लेकिन हमने जनता के लिए एक नया मंच बनाना बेहतर समझा. हमारा लक्ष्य राजनीति से ज्यादा जनसेवा है." IVP का यह दावा दिल्ली की नगर राजनीति में एक नई उम्मीद जगा रहा है.

दिल्ली की सियासत में नया अध्याय

हाल ही में 25 अप्रैल को हुए MCD महापौर चुनाव में बीजेपी के राजा इकबाल सिंह ने जीत हासिल की, जिसके बाद दो साल बाद नगर निगम में बीजेपी की वापसी हुई. ऐसे में बॉबी किन्नर और अन्य पार्षदों का IVP में शामिल होना दिल्ली की सियासत में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 IAS -DANICS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, इनको राजधानी से भेजा बाहर

    follow google newsfollow whatsapp