दिल्ली: हुमायूं के मकबरे के एक कमरे की दीवार गिरी, 5 लोगों की हुई मौत, कई लोगों के दबे होने की खबर आई सामने

Delhi News: दिल्ली में हुमायूं के मकबरे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत और कई लोग दबे, राहत-बचाव अभियान जारी.

Rescue operations at Humayun’s Tomb wall collapse site in Delhi
हुमायूं का मकबरा(PHOTO-ITG)

NewsTak

15 Aug 2025 (अपडेटेड: 15 Aug 2025, 07:13 PM)

follow google news

Read more!

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के दिन ही एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास एक बड़ा हादसा हो गया. दरगाह शरीफ पत्ते शाह के अंदर बने कमरे की छत और दीवार एक हिस्सा अचानक गिरने में वहां का माहौल अचानक खौफ में बदल गया. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

हादसे में बड़ी हताहत

इस मामले पर दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि शाम करीब 3:51 बजे इस घटना की सूचना मिली. सूचना मिलने के फौरान बाद ही 5 फायर टेंडर और CATS एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई.

हादसे में 3 महिला और 2 पुरुष की एम्स ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, जबकि कई लोग भी घायल हो गए. अब तक करीबन 11 लोगों को मलबे से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार पहले 6 से 7 लोगों के दबे होने की खबर थी लेकिन रेस्क्यू के दौरान संख्या और बढ़ती गई.

नमाज के लिए आए थे लोग

एडवोकेट मुजीब अहमद से मिली जानकारी के मुताबिक भारी संख्या में लोग वहां जुमे की नमाज के लिए जुटे थे. जुमे के मौके पर बस्ती और बाहर दोनों लोग नमाज के लिए आते है. लेकिन बारिश के कारण लोग अंदर चले गए. इसी दौरान छत गिर गई क्योंकि यह काफी पुरानी छत थी.

साथ ही मुजीब अहमद ने कहा कि ASI के कर्मचारी इसे मरम्मत नहीं कराने देते. कई बार दरगाह कमेटी ने छत से पानी रिसने के कारण गुहार लगाई थी लेकिन एएसआई द्वारा इसकी इजाजत नहीं दी गई. आज उनकी लापरवाही के कारण छत पर क्रैक आ गया और यह हादसा हुआ.

ऐसे हुआ था हादसा

मुजीब अहमद ने यह भी बताया कि हादसे के वक्त लोग बारिश से बचने के लिए अंदर इकट्ठा हुए थे. हादसे के वक्त तकरीबन 15-20 लोग थे. उन्होंने यह भी बताया कि पहले छत गिरी और फिरी दीवार गिरी.

यहां देखिए हादसे के बाद का मंजर

    follow google news