दिल्ली में बारिश के बीच हुआ दर्दनाक हादसा, बीच सड़क बाइक पर गिरा पेड़, वीडियो आया सामने

NewsTak

Delhi News: दिल्ली के कालकाजी में बारिश के बीच पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, बेटी गंभीर घायल; सीसीटीवी वीडियो में हादसे का दिल दहला देने वाला दृश्य.

ADVERTISEMENT

Tree falls on biker during heavy rain in Delhi's Kalkaji, killing one and injuring daughter
कालकाजी में भारी बारिश के बीच सड़क पर गिरा पेड़
social share
google news

Delhi News: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में इस भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. दिल्ली की कई सड़कों पर पानी ही पानी दिख रहा है और लोग जान जोखिम में डालकर रास्ते पर चलने को मजबूर है. भारी बारिश के कारण आईटीओ, मथुरा रोड, रिंग रोड और गुरुग्राम-नोएडा कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में पानी भर गया है. इसी बीच एक दिल दहला देने वाला मामला भी सामने आया है.

कालकाजी में सड़क पर गिरा पेड़

भारी बारिश के बीच दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे की वहां मौजूद बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया. मिली जानकारी के मुताबिक जब पेड़ गिरा तभी वहां से एक बाइक सवार गुजर रहा था.

इस हादसे में एक युवक जिसका नाम सुधीर बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई, वहीं उसकी बेटी प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई जो फिलहाल अस्पताल में है. साथ ही पास से गुजर रही एक कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई.

यह भी पढ़ें...

घटना का सीसीटीवी आया सामने

फिलहाल इस पूरी घटना का भयावह सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक पेड़ अचानक से बाइक सवार पर गिर रहा है. बाइक सवार के बगल में एक सफेद रंग के कार पर भी पेड़ गिरा.

हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंची और पेड़ को कटर से काटकर उनके टुकड़े कर वहां से हटाया, जिससे की आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो. एसीपी कालकाजी की निगरानी में स्थानीय पुलिस द्वारा दो घायलों को बचाया गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: 'शेल्टर होम भर जाएंगे...', बेघर कुत्तों पर जोरदार बहस, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

यहां देखें वीडियो

भारी बारिश के बीच राजनीति हुई गर्म

एक ओर दिल्ली में जहां भारी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कालकाजी की घटना को लेकर दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की है. इस हादसे में हुई मौत पर आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र भी लिखा है.

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा 

"हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक युवा की मौत हो गई. एक लड़की अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है. इस बरसात में भाजपा की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवां चुके हैं. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए."

यहां देखिए आतिशी का ट्विट

यह खबर भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-NCR में फिलहाल चलती रहेंगी 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियां

    follow on google news