Delhi Nagar Nigam Results: दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर हुए उप चुनाव का परिणाम आ गया है. इस उप चुनाव के परिणामों में बीजेपी को पिछले बार के मुकाबले में 2 सीटों का नुकसान हुआ है और पार्टी 9 सीटों से 7 पर आ गई है. वहीं आप की स्थिति बरकरार है और उसे इस बार भी 3 सीटें ही मिली है. जबकि कांग्रेस और निर्दलीय को 1-1 सीटें मिली है. लेकिन इन्हीं 12 सीटों में से दक्षिण पुरी सीट ऐसी है जिसपर बीजेपी आज तक कभी नहीं जीत पाई है और इस बाय-इलेक्शन में भी उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
दक्षिण पुरी सीट पर आप का कब्जा
इस उप चुनाव में भी दक्षिण पुरी वार्ड सीट आम आदमी के खाते में गई है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से रोहिणी राज, आम आदमी पार्टी की तरफ से राम स्वरूप कनौजिया और कांग्रेस की तरफ से विक्रम मैदान में थे. आप उम्मीदवार कनौजिया को 11424 वोट मिलें, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रोहिणी को 9246 वोट ही मिले. इस हिसाब से आप ने 2178 वोटों से बीजेपी को एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव हरा दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम को महज 1763 वोट ही मिले.
2022 में जीत का अंतर
2022 में जब MCD के उप चुनाव हुए थे तब भी आप ने ही इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. तब आप की तरफ से प्रेम कुमार उम्मीदवार थे और उस वक्त जीत का अंतर महज 688 वोट था. भले ही इस बार के जीत का अंतर बड़ा हो लेकिन 2022 के मुकाबले इसे काफी कम बताया जा रहा है, क्योंकि इस बार वोटिंग प्रतिशत बहुत ही कम था.
क्यों हुआ इस सीट पर उप-चुनाव?
अब एक और सवाल की इस सीट पर उप-चुनाव क्यों हुए है? तो इसका जवाब है कि 2022 में जो प्रेम कुमार जीतकर पार्षद बने थे, उन्होंने 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत गए. जीतने के बाद वह विधायक बन गए और इसी वजह से यह सीट खाली हुई और उप-चुनाव हुए. इस बार भी पिछली बार की तरह आप उम्मीदवार ने ही सीट जीत लिया है.
ADVERTISEMENT

