दिल्ली MCD उपचुनाव 12 सीटों पर आए नतीजों, बीजेपी को लगा झटका, जानें किस वार्ड से किसे मिली जीत

दिल्ली MCD के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव बाद राजधानी के पॉलिटिकल मूड का बड़ा संकेत माना जा रहा था. BJP ने 12 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज कर बढ़त बनाई है, जबकि AAP को सिर्फ 3 वार्ड मिले. एक सीट कांग्रेस और एक निर्दलीय के खाते में गई है. मुंडका, चांदनी चौक, द्वारका B समेत कई वार्डों पर कड़ी टक्कर दिखी.

Delhi MCD Bypoll Result 2025
Delhi MCD Bypoll Result 2025
social share
google news

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के नतीजों को ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद इस उपचुनाव को दिल्ली के लोगों का पॉलिटिकल मूड जानने के तौर पर देखा जा रहा था. बता दें कि  12 वार्ड में पहले 9 वार्ड पहले बीजेपी के पास थे, वहीं, 3 वार्ड आम आदमी पार्टी (AAP) के पास.

किसको मिली कितनी सीटें

आज आए इन नतीजों में BJP ने 12 में से  सात और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन सीटें पर जीत दर्ज की है. एक एक सीट कांग्रेस के पाले में आई है.  वहीं, एक पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. जिन सीटों पर उपचुनवा हुआ है इनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. इस दौरान इस उपचुनाव में कुल 51 कैंडिडेट मैदान में थे. इनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष थे शामिल थे.

यहां देखें पूरी लिस्ट

# वार्ड विजेता उम्मीदवार पार्टी  
1 विनोद नगर सरला चौधरी बीजेपी  
2 द्वारका बी मनीषा देवी बीजेपी  
3 अशोक विहार वीना असीजा बीजेपी  
4 ग्रेटर कैलाश अंजुम मॉडल बीजेपी  
5 दिंचाऊं कला रेखा रानी बीजेपी  
6 चांदनी महल मोहम्मद इमरान निर्दलीय  
7 मुंडका अनिल आम आदमी पार्टी  
8 संगम विहार ए सुरेश चौधरी कांग्रेस  
9 शालीमार बाग बी अनीता जैन बीजेपी  
10 दक्षिण पुरी राम स्वरूप कनौजिया आम आदमी पार्टी  
11 चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता बीजेपी  
12 नारायणा राजन अरोड़ा आम आदमी पार्टी  

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल असर! कई इलाकों में AQI गंभीर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

यह भी पढ़ें...

    follow on google news