दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के नतीजों को ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद इस उपचुनाव को दिल्ली के लोगों का पॉलिटिकल मूड जानने के तौर पर देखा जा रहा था. बता दें कि 12 वार्ड में पहले 9 वार्ड पहले बीजेपी के पास थे, वहीं, 3 वार्ड आम आदमी पार्टी (AAP) के पास.
ADVERTISEMENT
किसको मिली कितनी सीटें
आज आए इन नतीजों में BJP ने 12 में से सात और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन सीटें पर जीत दर्ज की है. एक एक सीट कांग्रेस के पाले में आई है. वहीं, एक पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. जिन सीटों पर उपचुनवा हुआ है इनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. इस दौरान इस उपचुनाव में कुल 51 कैंडिडेट मैदान में थे. इनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष थे शामिल थे.
यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल असर! कई इलाकों में AQI गंभीर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?
ADVERTISEMENT

