Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल असर! कई इलाकों में AQI गंभीर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में दिसंबर की शुरुआत ठंड, कोहरा और प्रदूषण के डबल अटैक के साथ हुई है. सुबह-शाम धुंध और गिरते तापमान ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है, जबकि कई इलाकों में AQI गंभीर कैटेगरी तक पहुंच चुका है. IMD ने आज सुबह हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है. हालांकि सुबह के समय आसमान साफ रहने की बात कही गई है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है. यहां सुबह-शाम की ठंड और हवा में फैली घुली धुंध ने लोगों को परेशान कर दिया है. ठंड के साथ ही एयर पॉल्यूशन ने  भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच माैसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए अपडेट जारी किया है. इसके तहत आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा छाने से ठंड रहेगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज आसमान साफ रहेगा. लेकिन सुबह-शाम कोहरा छाने से ठंडक महसूस होगी.IMD के अनुसार, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. ऐसे में अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ पॉल्यूशन भी फिर लोगों को सांस लेना मुश्किल किया हुआ है. दिल्ली हे कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ कैटेगरी के पार पहुंच गया है.

वहीं, आज यानी 3 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 25°C और न्यूनतम 7 से 9°C रहने का अनुमान है. यहां सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. इनमें नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट दिल्ली, साउथ, साउथ-वेस्ट, साउथ-ईस्ट, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और शाहदरा शामिल हैं. इसके अलावा NCR के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी. यहां दिन के समय मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें...

आने वाले दिनों का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 से 8°C तक जा सकता है. 5 दिसंबर को कई जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. इस दिन नॉर्थ, नॉर्थ-ईस्ट, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ, साउथ-वेस्ट, साउथ-ईस्ट, सेंट्रल, ईस्ट दिल्ली और शाहदरा के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ठंड का असर अधिक दिखेगा. उधर 6 और 7 दिसंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

ठंड के साथ पॉल्यूशन की मार

वहीं,  IMD ने 3 से 8 दिसंबर तक सुबह शैलो फॉग का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 5 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति रहने की संभावना है. ठंड के बीच पॉल्यूशन की मार भी जारी है. दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसके चलते बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी मरीजों को बाहर निकलने के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

CPCB के अनुसार 2 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर AQI इस प्रकार रहा:

इलाका                         AQI
आनंद विहार 381 (Severe)
अय्यर नगर  309
अलीपुर 346
बवाना  387 (Severe)
बुराड़ी  361
IGI एयरपोर्ट  269
ITO 330
जेएलएन स्टेडियम  313
नजफगढ़ 317
नरेला 363
नॉर्थ कैंपस DU 334
RK पुरम 356
वजीरपुर     362

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर बुलडोजर चलाने का दावा वायरल, अब MCD ने खुद बताई पूरी बात

    follow on google news